पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में 9 नए मंत्रियों को जगह मिलने जा रही है लेकिन कैबिनट विस्तार से पहले पार्टी में फूट पड़ती दिख रही है. मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर तीन बार विधायक रहे संगत सिंह गिलजियां ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
हल्का टांडा से विधायक को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें इस विस्तार में मंत्री पद दिया जाएगा. संगत सिंह इस वक्त पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ को भेज दिया है.
पंजाब सरकार में शनिवार शाम को एन मंत्रियों का शपथ ग्रहण होना है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच बैठक के बाद 9 नामों को मंजूरी दी गई है.
राज्य में सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, विजय इंदर सिंहला, भारत भूषण आशू, श्याम सुंदर अरोड़ा, ओपी सोनी, राणा गुरमीत सिंह सोढी, गुरप्रीत सिंह कांगर और बलबीर सिद्धू को मंत्री बनाया जा रहा है. अमरिंदर सिंह ने इन लोगों को बधाई दी और कहा कि पंजाब राज भवन में कल शाम छह बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
पंजाब के सीएम ने कहा, ‘नए कैबिनेट मंत्रियों के नामों की घोषणा करके खुशी महसूस हो रही है, सभी को बधाई.’ सीएम ने बताया कि अरुणा चौधरी और रजिया सुल्ताना को राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा.
भावी मंत्रियों के नामों की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के साथ दो बार मुलाकात की थी. दोनों नेता गुरुवार को भी मिले थे. सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक करीब एक घंटे तक चली और कल की बैठक में राहुल ने अमरिंदर से वरिष्ठता के क्रमानुसार विधायकों की सूची मांगी थी. मौजूदा समय में पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री सहित 9 मंत्री हैं.Happy to announce the names of the new Cabinet Ministers: 1) Sukhjinder Singh Randhawa; (2) Sukhbinder Singh Sarkaria (3) Vijay Inder Singla (4)Bharat Bhushan Ashu
(5)Sunder Shyam Arora (6) O P Soni (7)Rana Gurmit Sodhi (8) Gurpreet Kangar (9) Balbir Sidhu. Congratulation to all!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 20, 2018