2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में रैली को संबोधित करेंगे. लेकिन पीएम के पंजाब पहुंचने से पहले ही इसपर राजनीति शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्वीट किया और कहा कि उन्हें किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर देना चाहिए.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री पंजाब के किसानों को संबोधित करेंगे. मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री को इस मौके पर कर्ज माफी का ऐलान कर देना चाहिए और इसी के साथ ही उन्हें स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान कर देना चाहिए. उन्होंने लिखा कि हमारे परेशान किसान अगर आप से कुछ पॉजिटिव सुनेंगे तो अच्छा होगा. कृप्या उन्हें हतोसाहित ना करें.
.@narendramodi ji, good to know that you’ll be addressing Punjab farmers today. Please use the opportunity to announce loan waiver & full implementation of Swaminathan report. Our distressed farmers will be braving the heat to hear something +ve from you. Pls don’t let them down.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 11, 2018
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार अब सीधे आम लोगों से जुड़ रही है. इसी अगुवाई में पीएम मोदी आज किसानों को साधने की कोशिश करेंगे. पीएम आज पंजाब के मलोट में किसान रैली को संबोधित करेंगे.
दरअसल, 2019 के चुनाव और किसानों को साधने के हिसाब से पंजाब बीजेपी के लिए सबसे जरूरी है. पंजाब में करीब 90 फीसदी किसान खरीफ की फसल का ही उत्पादन करते हैं, यानी सरकार द्वारा लिए गए फैसले का सबसे ज्यादा लाभ पंजाब के किसानों को होने वाला है. यही कारण है कि मोदी यहां से पूरे देश के किसानों को साध रहे हैं.
केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में खरीफ की फसलों पर एमएसपी को डेढ़ गुना किया गया है, जिसके बाद ये किसानों के साथ पीएम का पहला संवाद होगा. किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है, बीते दिनों में किसानों का गुस्सा भी सामने आया है. ऐसे में चुनाव से पहले मोदी सरकार किसानों को अपने हक में करना चाहती है, इसके लिए अब प्रधानमंत्री मोदी ने ही मोर्चा संभाला है.