scorecardresearch
 

'मेरा अपमान हो सकता है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्या होता होगा', कैप्टन अमरिंदर का फिर हमला

कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कहा है कि यदि उनके जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा सकता है तो कार्यकर्ताओं के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर का फिर वार
  • 'मेरे जैसे सीनियर नेता का हुआ अपमान'

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) लगातार कांग्रेस और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कहा है कि यदि उनके जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा सकता है तो कार्यकर्ताओं के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से ठुकराल कई बार ट्वीट कर कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया को आगे बढ़ा चुके हैं. रवीन ठुकराल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के हवाले से कहा, ''हां, राजनीति में गुस्से की कोई भी जगह नहीं है, लेकिन क्या कांग्रेस जैसी इतनी पुरानी और बड़ी पार्टी में अपमान की कोई जगह है? यदि मेरे जैसे सीनियर नेता के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है तो मुझे आश्चर्य होता है कि कार्यकर्ताओं के साथ किस तरह का व्यवहार होता होगा.'' 

रवीन ठुकराल ट्वीट
रवीन ठुकराल ट्वीट

प्रियंका-राहुल को अनुभवहीन बता चुके हैं कैप्टन

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार बयान दे रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में वह कांग्रेस आलाकमान पर सीधे हमला न करके नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर ले रहे थे, लेकिन पिछले दिन उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोल दिया. कैप्टन ने प्रियंका और राहुल गांधी को अनुभवहीन बताया था. साथ ही यह भी कहा था कि उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे हैं. 

Advertisement

'सिद्धू अपनी शर्ते थोप रहे थे'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इंटरव्यू में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि सिद्धू अपनी शर्तें थोप रहे थे और चन्नी बस अपना सिर हिला रहे थे. उन्होंने कहा कि यह पंजाब के लिए दुखद स्थिति है कि जो सिद्धू अपना मंत्रालय नहीं संभाल सकते, वह कैबिनेट को मैनेज करेंगे. कैप्टन ने कहा, ''अगर सिद्धू सुपर सीएम की तरह बर्ताव करेंगे तो पार्टी काम नहीं कर पाएगी. ड्रामा मास्टर की लीडरशिप में अगर पार्टी चुनावों में डबल डिजिट का आंकड़ा भी छू लेती है तो यह बड़ी बात होगी.''

 

Advertisement
Advertisement