अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) को पंजाब सीएम पद से हटे हुए लंबा वक्त हो गया है, बावजूद इसके कांग्रेस से उनकी खींचतान खत्म नहीं हुई है. अब पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) के बयान पर हंगामा है. इसमें उन्होंने कहा था कि अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम के ISI लिंक की जांच होगी.
अब अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने उनके हवाले से ट्वीट किया है. लिखा है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा अब निजी हमले कर रहे हैं. आगे पूछा गया है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बरगाड़ी कांड (गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी) और ड्रग्स केस में जो बड़े-बड़े वादे किए थे उनका क्या हुआ?
‘So now you’re resorting to personal attacks @Sukhjinder_INC. One month after taking over this is all you have to show to the people. What happened to your tall promises on Bargari & drugs cases? Punjab is still waiting for your promised action.’: @capt_amarinder 1/3 pic.twitter.com/H5mwSRQb0W
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, 'आप (सुखजिंदर सिंह रंधावा) मेरी कैबिनेट में मंत्री रहे. अरूसा आलम के बारे में आपने कभी कोई शिकायत नहीं की.' आगे लिखा है, 'अरोसा 16 साल से सरकार से क्लीरेंस लेकर भारत आ रही हैं. या आप यह कह रहे हैं कि इस दौरान की सभी NDA और UPA सरकार की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से मिलीभगत थी?'
आगे लिखा है, 'मेरी बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि सुखजिन्दर सिंह रंधावा लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगाकार नियम-कानून व्यवस्था बनाए रखने की जगह पंजाब पुलिस के डीजीपी को आधारहीन जांच में लगा रहे हैं.
रंधावा ने कही थी जांच की बात
पंजाब के उपमुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है उन्होंने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र और पाक की खुफिया एजेंसी से उनके संबंधों की जांच होगी. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाक महिला मित्र व पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के कनेक्शन की जांच के लिए कार्यवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता को कहा है.
रंधावा ने कहा कि हमने वो वीडियो देखी है जिसमें अरूसा आलम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लोगों के साथ खड़ी हैं. साथ ही रंधावा ने ये भी कहा की साढ़े 4 साल कैप्टन अमरिंदर सिंह ये कहते रहे हैं कि पाकिस्तान से ड्रोन आ रहे हैं. मैं डीजीपी से कहूंगा इसकी भी जांच करें.
सुखबीर बादल ने कसा तंज
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर टिप्पणी करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि रंधावा पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के आंखों का तारा हुआ करते थे. पहले अरूसा उनको याद नहीं आई जब वह उनके साथ डिनर किया करते थे.