scorecardresearch
 

छाता लेकर पैदल जाते दिखा अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने फरार 5 खालिस्तानी आरोपियों के लगाए पोस्टर

पंजाब पुलिस ने फरार चल रहे अमृतपाल सिंह सहित पांच आरोपियों के पोस्टर लगा दिए हैं. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को पोस्टर में लगे लोग दिखाई दें, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. वहीं, पंजाब से फरार आरोपियों को लेकर उधम सिंह नगर पुलिस भी हाईअलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है.

Advertisement
X
अमृतपाल सिंह का फाइल फोटो.
अमृतपाल सिंह का फाइल फोटो.

खालिस्तानी एक समर्थक को दिल्ली के तिलक विहार से पंजाब पुलिस हिरासत में लिया है. दो दिन पहले भी पंजाब पुलिस अमीत सिंह को दिल्ली से पकड़ कर ले गई थी. अमित सिंह इंश्योरेंस एजेंट का काम करता है. सूत्रों के मुताबिक, अमित सिंह 'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल के संपर्क में था. वहीं, कुरुक्षेत्र में अमृतपाल छाता लेकर पैदल जाते हुए दिखा है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, देशभर में पंजाब पुलिस फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थकों की तलाश में जुटी है. पंजाब पुलिस पर हमला करके अपने साथियों को छुड़वाने और खालिस्तान का समर्थन करने के आरोपी अमृतपाल सिंह, पप्पनप्रीत, हरप्रीत, विक्रमजीत तथा हरजीत पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं.

देखें वीडियो...

पुलिस ने लगाए पोस्टर, लोगों से की अपील   

अमृतपाल सिंह सहित पांच आरोपियों के पोस्टर पंजाब पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर लगा दिए गए हैं. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को पोस्टर में लगे लोग दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. वहीं, पंजाब से फरार आरोपियों को लेकर उधम सिंह नगर पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है.

इसी के चलते जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पांचों आरोपियों के पोस्टर लगाए हैं. पुलिस ने पोस्टर के माध्यम से यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी आरोपी को शरण देगा, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Advertisement

उधम सिंह नगर में भी पुलिस हाई अलर्ट पर  

उत्तराखंड में उधम सिंह नगर को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जिले पंजाब से कनेक्शन होने की वजह से जनपद की पुलिस हाई अलर्ट पर है. 

Advertisement
Advertisement