scorecardresearch
 

अमृतसर हादसा: जब ट्रैक पर मौत बनकर आई ट्रेन, जानें- ऐसे दर्दनाक हादसों का इतिहास

अमृतसर में दशहरे के दिन हुई यह रेल दुर्घटना, पटरियों पर होने वाले हादसों के मामलों में रेलवे के इतिहास की सबसे भीषण दुर्घटनाओं में शामिल हो गई है.

Advertisement
X
अमृतसर हादसे की पीड़ित (फोटो-PTI)
अमृतसर हादसे की पीड़ित (फोटो-PTI)

Advertisement

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम तेज गति से आ रही एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से 59 लोगों की कट कर मौत हो गई. असल में, शुक्रवार को धोबीघाट के निकट जोड़ा फाटक पर भीड़ रावण के विशाल पुतले का दहन देख रही थी, तभी जालंधर-अमृतसर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन शाम करीब सात बजे पटरी पर खड़े लोगों को रौंदती हुई गुजर गई.

करीब 10-15 सेकेंड के बाद ही वहां क्षत-विक्षत शव नजर आने लगे और चीख-पुकार मचने लगी. इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 लोग अब भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.

अमृतसर में दशहरे के दिन हुई यह रेल दुर्घटना, पटरियों पर होने वाले हादसों के मामलों में रेलवे के इतिहास की सबसे भीषण दुर्घटनाओं में शामिल हो गई है. आइए ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में बताते हैं:-

4 जून 2002

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कासगंज फाटक को पार करते समय एक यात्री बस की कानपुर-कासगंज एक्सप्रेस टक्कर हुई. हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गये.

4 जून, 2010

कोयंबटूर-मेट्टूपलायम विशेष ट्रेन कोयंबटूर के पास इडिगाराई में एक मानव रहित फाटक को पार कर रही मिनी-बस से टकराई, 5 लोगों की मौत.

7 जुलाई, 2011

उत्तर प्रदेश के कांशीराम नगर जिले के थानागांव में मथुरा-छपरा एक्सप्रेस के मानव रहित फाटक पर एक बस के टकराने से 38 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए.

26 फरवरी, 2012

त्रिवेंद्रम-कोझिकोड जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर आतिशबाजी देख रहे तीन लोगों की मौत हुई. हादसे में एक आदमी घायल हुआ.

20 मार्च, 2012

उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ,लखनऊ से 296 किमी दूर, एक मानव रहित रेल फाटक को पार करते समय क्षमता से अधिक यात्रियों वाली टैक्सी वैन ट्रेन से टकराई. 15 लोगों की मौत.

26 मार्च, 2012

बेंगलुरु के बाहरी इलाके कन्नामंगल गेट में बजरी ले जा रहे ट्रक के साथ मेमू ट्रेन की टक्कर. ट्रक और मेमू ट्रेन चालक की मौत.

23 जुलाई, 2014

मेढक जिले के मासीपेट गांव में एक मानव रहित फाटक पार करते समय नांदेड़ पैसेंजर ट्रेन से स्कूल बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

17 जनवरी, 2017

दिल्ली में अक्षरधाम स्टेशन के पास ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के दौरान दो 15 वर्षीय लड़कों को दूसरी लाइन पर आई ट्रेन ने रौंद दिया.

25 अप्रैल, 2018

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्कूली बच्चों की एक बस की रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन के साथ हुई टक्कर में 13 बच्चों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement