scorecardresearch
 

अमृतसर: BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठ‍ियों को ढेर किया, 45 करोड़ की हेरोइन बरामद

एक घुसपैठिए की भारतीय क्षेत्र में ही मौत हो गई, जबकि गोली लगने के कारण जख्मी दूसरा घुसपैठिया पाकिस्तानी सीमा में वापस भागा जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही दूरी पर उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के भेरोवाल में भारी मात्रा में हेरोइन लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को रविवार तड़के ढेर कर दिया.

भेरोवाल चौकी के पास से हुई थी घुसपैठ की कोश‍िश
बीएसएफ के डीआईजी सुमेर सिंह ने बताया कि रात में गश्त कर रही सीमा सुरक्षा बल की टीम ने भेरोवाल में सीमा चौकी पर कांटेदार बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी. जवानों ने उस समय गोली चला दी जब घुसपैठियों ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी अनसुनी कर दी और उनकी ओर बढ़ते रहे.

पाक रेंजर्स ले गए एक घुसपैठ‍िए का शव
सिंह ने बताया कि एक घुसपैठिए की भारतीय क्षेत्र में ही मौत हो गई, जबकि गोली लगने के कारण जख्मी दूसरा घुसपैठिया पाकिस्तानी सीमा में वापस भागा जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही दूरी पर उसकी मौत हो गई. डीआईजी ने बताया कि बाड़ के भारतीय सीमा की ओर से दूसरे घुसपैठिए के शरीर से रिसा हुआ खून देखा जा सकता है और उसका शव पाकिस्तानी रेंजर्स ले गए.

Advertisement

45 करोड़ की हेरोइन बरामद
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में बीएसएफ ने एक तलाशी अभियान शुरू किया जिसके दौरान एक घुसपैठिए का शव मिला. उसके पास नौ किलोग्राम हेराइन भी बरामद की गई, जिसका मूल्य लगभग 45 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement