पंजाब के अमृतसर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हथियारों की सप्लाई करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. पकड़े गए युवकों से 10 पिस्टल और 1 राइफल पुलिस ने जब्त की है.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की काफी दिनों से तलाश थी. इन युवकों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच है. सभी आरोपी युवक अमृतसर और तारांतरण के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- MOTN: बेरोजगारी या महंगाई? जानें मोदी सरकार में क्या हैं देश की बड़ी समस्याएं
मध्य प्रदेश से लाते थे हथियार
ये लोग हथियार को मध्य प्रदेश से पंजाब में लेकर आते थे और उसके बाद उन हथियारों को पंजाब भर में सप्लाई करते थे. कमिश्नर ने कहा कि पुलिस को मिली ये बहुत बड़ी कामयाबी है. हथियारों की सप्लाई करने वाले आरोपियों के काम करने के तरीके पर उन्होंने बताया कि आरोपी सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते थे.
विदेश में बैठे गैंगस्टर्स देते थे निर्देश
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में बैठा ऋतिक ये सारा रैकेट चला रहा था. जेल में बंद कुणाल भी इसमें शामिल है. एमपी से हथियार लाने के बाद ये लोग पंजाब की अलग-अलग जगहों पर उन हथियारों को रखते थे. इसमें बॉर्डर एरिया के कई लोग और भी शामिल हैं. उनके बारे में भी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
इसी मामले में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में बैठे 2 गैंगस्टर्स पर भी मामला दर्ज किया है. उन्हीं के इशारे पर ये आरोपी पंजाब के अलग-अलग जिले में हथियार सप्लाई करते थे. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि इन युवकों के नेटवर्क को पुलिस की टीम ने तोड़ा है.