scorecardresearch
 

पंजाब में हथियार और ड्रग तस्करी के लिए OLX से खरीदे जा रहे हैं ड्रोन

इसका खुलासा हाल ही में ड्रग तस्करों धर्मेंद्र सिंह और बलकार सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए सेना में बतौर नायक तैनात राहुल चौहान ने किया. राहुल ने बताया कि उसने ओेएलएक्स से ड्रोन खरीदा और बेचा था.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से बरामद किया था ड्रोन
पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से बरामद किया था ड्रोन

Advertisement

  • गिरफ्तार राहुल चौहान ने किया खुलासा
  • OLX से खरीदकर तस्करों को बेचा था ड्रोन
  • पंजाब पुलिस ने बरामद किए कई ड्रोन
  • ड्रोन पर नजर रखने के लिए बनाई गई 5 टीमें

पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग की तस्करी तेज हो गई है. खास बात है कि तस्कर ड्रोन को ओएलएक्स जैसी साइट से खरीद रहे हैं. इसका खुलासा हाल ही में ड्रग तस्करों धर्मेंद्र सिंह और बलकार सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए सेना में बतौर नायक तैनात राहुल चौहान ने किया. राहुल ने बताया कि उसने ओेएलएक्स से ड्रोन खरीदा और बेचा था.

राहुल चौहान ने पुलिस को बताया कि उसने 2019 में OLX से ड्रोन के Aspire 02 मॉडल को 1.50 लाख रुपये में खरीदा था. फिर उसने ड्रोन की मरम्मत की और उसे उसी वेबसाइट पर 2.75 लाख रुपये में बेच दिया. इसके बाद उसने ओएलएक्स से ही 3.20 लाख रुपये में डीजेआई मैट्रिस 600 ड्रोन खरीदा और उसे अमृतसर में रहने वाले एक तस्कर को 5.35 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस ने इस ड्रोन को हरियाणा के करनाल से बरामद कर लिया है.

Advertisement

बरामद किए गए कई ड्रोन

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने दो ड्रोन जब्त किए हैं, जबकि करनाल से एक चाइनीज डीजेआईआरईआरईआर 600 प्रो (हेक्साकॉप्टर) बरामद किया गया है, एक अन्य ड्रोन, क्वाडकॉप्टर को अमृतसर के मोधे गांव में सरकारी डिस्पेंसरी से बरामद किया गया है. राहुल चौहान के अलावा पुलिस ने अमृतसर के दो लोगों धर्मेंद्र सिंह और बलकार सिंह को गिरफ्तार किया है.

राहुल ने बेचा और ट्रेनिंग दी

पुलिस का दावा है कि इस रैकेट में कई सदस्य जुड़े हुए हैं. राहुल चौहान ने ड्रोन को गिरफ्तार तस्करों को बेच था और उन्हें ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी. आरोपी बलकार और धर्मेंद्र पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप लाने के लिए चार से पांच बार लेकर आए. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि राहुल चौहान ने ड्रोन बेचे थे. फिर धर्मेंद्र और बलकार ने ड्रोन से ड्रग की तस्करी की. ड्रोन को भारतीय क्षेत्र से उड़ाया गया था. दो से तीन किलोमीटर के बीच उड़ान भरा गया. गिरोह के दो सदस्य नजर रख रहे थे.

ऐसे हुआ ड्रोन के इस्तेमाल का खुलासा

पंजाब पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्होंने दो वॉकी-टॉकी सेट, 6.22 लाख रुपये, इंसास राइफल पत्रिका और दो ड्रोन जब्त किए हैं. यह बरामदगी अमृतसर से दो दुर्घटनाग्रस्त ड्रोन बरामद किए जाने के चार महीने बाद गई है. हथियारों और ड्रग की तस्करी में ड्रोन के इस्तेमाल का खुलासा 25 सितंबर को हुआ था, जब पुलिस ने एक राइस मिल शेड से ड्रोन के जले पार्ट्स को बरामद किया था.

Advertisement

आतंकियों ने भी किया था इस्तेमाल

इसके बाद गिरफ्तार खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकवादियों ने पुलिस को बताया था कि ड्रोन के जरिए उन्हें 5 एके 47 राइफल, 16 मैगजीन और 472 राउंड मिले थे. इसके अलावा चाइनीज 30 बोर पिस्टल के अलावा पांच सैटेलाइट भी मंगवाए थे. पाकिस्तानी हैंडलर ने दो मोबाइल फोन, दो वायरलेस सेट और 10 लाख रुपये भी ड्रोन के जरिए भेजे थे.

बनाई गई 5 विशेष टीमें

ड्रोन के दुरुपयोग पर नजर रखने के लिए पंजाब पुलिस ने अब पांच विशेष टीमों का गठन किया है. ये टीम पड़ोसी राज्यों से मिले इनपुट के अलावा सोशल मीडिया वेबसाइटों को स्कैन करेगी.

Advertisement
Advertisement