ऑपरेशन ब्लू स्टार के 30 साल पूरे होने पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को दो सिख गुटों में झड़प हुई. घड़प में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
खबरों की मानें तो स्वर्ण मंदिर में एंटी खालिस्तान और खालिस्तान समर्थक दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
Police break up fights in the Golden Temple complex, some are taken for questioning. pic.twitter.com/3NEHye8qWL
— ANI (@ANI_news) June 6, 2015
Police say they verifying antecedents of 5-6 people who appear to have started the violence in Golden Temple complex pic.twitter.com/22p62V2Ou5
— ANI (@ANI_news) June 6, 2015