scorecardresearch
 

दुकान खोल रहा था ज्वेलरी शॉप का मालिक, युवक ने आकर कर दी फायरिंग, बाल-बाल बची जान, घटना CCTV में कैद

पंजाब के अमृतसर में एक अज्ञात युवक ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप के मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दुकानदार जब दुकान खोल रहा था, तभी हमलावर ने निशाना साधकर गोली चलाई, गनीमत रही कि गोली मिस हो गई. घबराकर दुकानदार अपनी कार की तरफ भागा, तो युवक ने दोबारा फायरिंग की. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की घटना.
सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की घटना.

पंजाब (Punjab) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अमृतसर (Amritsar) के मजीठा रोड पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात युवक ने एक ज्वेलरी शॉप के मालिक पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. विशाल नाम के ज्वेलर पर उस समय हमला हुआ, जब वह अपनी दुकान खोल रहा था. गनीमत यह रही कि हमलावर की गोली निशाने पर नहीं लगी और ज्वेलर बाल-बाल बच गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, करीब सुबह 10 बजे विशाल जैसे ही अपनी दुकान खोलने लगा, तभी अचानक एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उस पर गोली चला दी. गोली मिस होने के बाद विशाल घबराकर अपनी कार की ओर भागा, लेकिन हमलावर ने दूसरी बार फायरिंग की. इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गया.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: जीत की जश्न में पत्थरबाजी, फायरिंग, झड़प और शहर भर में तनाव... आधी रात को आखिर महू में कैसे शुरू हुई हिंसा?

घटना का वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर पहले से ही दुकान के आसपास मौजूद था और जैसे ही विशाल दुकान खोलने लगा, उसने उस पर निशाना साध लिया.

घटना को लेकर क्या कहती है पुलिस?

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है. एडीसीपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है. दुकानदार विशाल ने कहा कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

Advertisement

इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत फैल गई. स्थानीय ज्वेलर्स एसोसिएशन ने प्रशासन से हमलावर की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और हमलावर की तलाश जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement