अमृतसर में जोड़ा फाटक पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करने वाले सौरभ मदान मिट्ठू का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे के ठीक बाद का है, जब वो अपने घर से भागता दिख रहा है. वीडियो में सौरभ मदान अपने घर के सामने खड़ा है. वो काफी परेशान दिख रहा है. तभी एक बड़ी कार सामने आती है.
सौरभ मदान हड़बड़ी में कार में घुसता है. तुरंत ही कार आगे बढ़ जाती है. वीडियो में एक शख्स और है जो मदान के साथ फोन पर किसी से बात करता दिख रहा है. वीडियो में सौरभ मदान तो कार में सवार होकर चला जाता है, लेकिन ये व्यक्ति वहीं पर रह जाता है.
बता दें कि रावण दहन का आयोजन करने वाला कांग्रेस नेता सौरभ मदान मिट्टू हादसे के बाद से फरार है. सौरभ मदान मिट्ठू दशहरा कमेटी ईस्ट का मुख्य प्रबंधक और वार्ड नंबर 29 की पार्षद विजय मदान का पति है.
पुलिस के मुताबिक इस हादसे से गुस्साये कुछ लोगों ने 20 अक्टूबर को उनके घर पर हमला कर दिया था. यहां पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी और उनके घरों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये थे. इस घटना के बाद मदान परिवार गायब है. उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है. जिला प्रशासन ने उनके घर के सामने पुलिस तैनात कर दिया है.
विजयदशमी के दिन दिल-दहला देने वाले एक हादसे में अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास रेल पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देखकर रहे लोगों को एक डीएमयू ट्रेन चीरती हुई गुजर गई थी. 10 सेकेंड के इस हादसे में 59 लोग मारे गये थे और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे.