अमृतसर रेल हादसे में मारे गए लोगों में रावण का रोल निभाने वाले दलबीर सिहं भी हैं, जो अपनी भूमिका खत्म कर घर लौट रहे थे, उन्हें क्या पता था कि उनकी मौत राम के बाणों से नहीं रावण के रूप में आ रही तेज रफ्तार ट्रेन से हो जाएगी. उन्हें अपने 8 महीने के बेटे से मिलने की जल्दी थी, मां और पत्नी भी उनका इंतजार कर रही थीं. ट्रैक के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि लोग पुतला दहन देखने में मशगूल हैं और एक ट्रेन तेज रफ्तार से आ रही है, दलबीर आवाज देखर लोगों को हटाने में लग गए. उन्होंने कई को ट्रैक से हटा भी दिया लेकिन खुद ट्रेन की चपेट में आ गए.
घर पर पसरा मातम
दलबीर की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया, बूढ़ी मां और पत्नी को समझ में नहीं आ रहा है कि अब उनका गुजारा कैसे होगा, घर में रिश्तेदारों और सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है लेकिन 8 महीने के मासूम को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर हुआ क्या है. लोग उसे पुचकार रहे हैं, दुलार रहे हैं और फिर आंखों में आंसू लिए यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इसके सिर से पिता का साया छीनने के जिम्मेदार कौन लोग हैं और उन्हें क्या सजा मिलेगी.
24 साल के थे दलबीर
दलबीर की उम्र 24 साल थी. 8 महीने पहले ही उनके बेटे का जन्म हुआ था. वह पत्नी, विधवा मां और बेटे के साथ रहते थे. इस बार वह मुहल्ले की रामलीला में रावण का अभिनय कर रहे थे. किसी को इसका इल्म नहीं था कि रावण वध के साथ ही उनके जीवन का भी अंत हो जाएगा.
मां ने सरकार से मांगी बहू के लिए नौकरी
दलबीर की मां ने सरकार से मांग की है कि उनकी बहू को नौकरी दी जाए, उन्होंने कहा कि उसकी गोद में 8 महीने का बच्चा है उसका लालन-पालन कैसे होगा, सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.