scorecardresearch
 

अमृतसर ट्रेन हादसा: 'रात से लाइट लेकर ढूंढ रहे हैं, नहीं मिला हमारा भांजा'

पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मौत का ये खौफनाक मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. रावण को जलता देख रहे लोग जब ट्रेन की चपेट में आए तो पटरी के दोनों ओर दूर-दूर भयावह तस्वीरें दिखाईं दी.

Advertisement
X
दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़ (फोटो- ANI)
दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़ (फोटो- ANI)

Advertisement

जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन तेज रफ्तार से आई और बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए गुजर गई. ट्रेन को वहां से गुजरने में महज 10 से 15 सेकेंड लगे, ट्रेन के गुजरते ही क्षत-विक्षत शव दूर-दूर तक बिखर गए और घायलों की चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

हादसे के बाद कई लोग अस्पतालों में भर्ती है और कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि इस बीच कई ऐसे परिवार भी हैं, जो अपनी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और उन्हें उनके परिवारजन मिल नहीं रहे हैं. इन्हीं लोगों में से एक है उषा कुमारी और उनका परिवार, जो रात से अपने भांजे को ढूंढ रहे हैं, जिसका अभी तक पता नहीं चला है.

Advertisement

VIDEO: अमृतसर में बड़ा रेल हादसा, लोगों को काटती चली गई ट्रेन

उषा का कहना है, 'हम रात से अपने भांजे की तलाश कर रहे हैं और सभी अस्पतालों में भी पता कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है. उन्होंने बताया, 'भांजा यहां आया था, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं है. सभी हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी कर लिया है, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली है.'

प्रशासन की ओर से की जा रही मदद को लेकर उन्होंने कहा, 'यहां कोई पुलिसवाले भी नहीं थे, जो कि हमारी मदद कर सके. हम खुद ही लाइट लेकर अपने भांजे को ढूंढ रहे थे. रात से हम यहां लाइट लेकर ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है.

100 किमी की स्पीड से आ रही ट्रेन ने छीन लीं 60 जिंदगियां, जानिए 10 अपडेट

बता दें कि शुक्रवार शाम को चौड़ा बाजार के जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे पटरी के नजदीक रावण का पुतला जलाया जा रहा था. उसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई और लोगों को काटते हुए निकल गई. ट्रेन को वहां से गुजरने में महज 10 से 15 सेकेंड लगे. ट्रेन के निकलते ही घायलों की चीख-पुकार मच गई. पटरी के दोनों ओर 150 मीटर के दायरे में शरीर के कटे अंग बिखरे थे.

Advertisement
Advertisement