जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन तेज रफ्तार से आई और बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए गुजर गई. ट्रेन को वहां से गुजरने में महज 10 से 15 सेकेंड लगे, ट्रेन के गुजरते ही क्षत-विक्षत शव दूर-दूर तक बिखर गए और घायलों की चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
हादसे के बाद कई लोग अस्पतालों में भर्ती है और कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि इस बीच कई ऐसे परिवार भी हैं, जो अपनी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और उन्हें उनके परिवारजन मिल नहीं रहे हैं. इन्हीं लोगों में से एक है उषा कुमारी और उनका परिवार, जो रात से अपने भांजे को ढूंढ रहे हैं, जिसका अभी तक पता नहीं चला है.
VIDEO: अमृतसर में बड़ा रेल हादसा, लोगों को काटती चली गई ट्रेन
उषा का कहना है, 'हम रात से अपने भांजे की तलाश कर रहे हैं और सभी अस्पतालों में भी पता कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है. उन्होंने बताया, 'भांजा यहां आया था, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं है. सभी हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी कर लिया है, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली है.'
प्रशासन की ओर से की जा रही मदद को लेकर उन्होंने कहा, 'यहां कोई पुलिसवाले भी नहीं थे, जो कि हमारी मदद कर सके. हम खुद ही लाइट लेकर अपने भांजे को ढूंढ रहे थे. रात से हम यहां लाइट लेकर ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है.
100 किमी की स्पीड से आ रही ट्रेन ने छीन लीं 60 जिंदगियां, जानिए 10 अपडेट
बता दें कि शुक्रवार शाम को चौड़ा बाजार के जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे पटरी के नजदीक रावण का पुतला जलाया जा रहा था. उसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई और लोगों को काटते हुए निकल गई. ट्रेन को वहां से गुजरने में महज 10 से 15 सेकेंड लगे. ट्रेन के निकलते ही घायलों की चीख-पुकार मच गई. पटरी के दोनों ओर 150 मीटर के दायरे में शरीर के कटे अंग बिखरे थे.