आपने शायद ही कभी 'प्लास्टिक बेबी' के बारे में सुना होगा. लेकिन अमृतसर में एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसे डॉक्टर 'प्लास्टिक बेबी' बता रहे हैं. इस अनोखी बच्ची की त्वचा रबड़ की तरह है, जो किसी सांप की त्वचा की तरह नजर आती है.
डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे बच्चे विरले होते हैं और करीब 6 लाख बच्चों में एक बच्चा इस तरह का पैदा होता है. इस तरह के बच्चों को विज्ञान की भाषा में कोलोडियन बेबी कहा जाता है. इस बच्ची का जन्म अमृतसर से 240 किलोमीटर दूर राजासांसी इलाके के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को हुआ.
इस बच्ची की देखभाल करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि ये बच्ची बिल्कुल रबड़ की डॉल की तरह है और इसका चेहरा मछली से मिलता-जुलता है. अगर कोई इस बच्ची को छूने की कोशिश करता है तो वो रोने लगती है. इस बच्ची का आंखें और होंठ बिल्कुल लाल हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ये एक जेनेटिक डिस्ऑर्डर है.
ऐसे बच्चों की त्वचा 15 से 30 दिनों में अपने आप निकलने लगती है. ऐसे में इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है. इंफेक्शन का डर पूरी जिंदगी रहता है और अगर इंफेक्शन हो जाए तो जान तक जा सकती है. इससे पहले साल 2014 में भी एक प्लास्टिक बेबी ने जन्म लिया था जिसकी तीन दिन बाद ही मौत हो गई थी.