scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, 50 बार किया गया हथौड़े से वार, MBA की पढ़ाई करने गया था युवक

अमेरिका में एक भारतीय छात्र की हथौड़ा मार-मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर 50 बार हथौड़े से वार किया गया. आरोपी की पहचान जुलियन फॉकनर के तौर पर हुई है, जो जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में रहता है और नशे का आदि है.

Advertisement
X
अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या
अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या

अमेरिका के जॉर्जिया में एक भारतीय छात्र की हथौड़ा मार मारकर बेहरमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक विवेक सैनी (25) हरियाणा के पंचकुला का रहने वाला था. हत्या की यह घटना सीसीसटीवी में कैद हो गई. मृतक के सिर पर 50 बार हथौड़े से वार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

आरोपी की पहचान जुलियन फॉकनर के तौर पर हुई है, जो जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में रहता है और नशे का आदि है. मृतक एक स्टोर में क्लर्क के तौर पर पार्ट टाइम काम करता था. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतक छात्र पिछले कुछ दिनों से उस बेघर नशेड़ी की मदद कर रहा था.

अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर, आरोपी अरेस्ट

अमेरिका में भारतीय छात्र की हथौड़ा मारकर हत्या

मृतक के दोस्त ने बताया कि अपराधी तीन-चार दिन से विवेक से खाने पीने की वस्तुएं मुफ्त ले जा रहा था. 14 जनवरी को विवेक सैनी ने अपराधी को फ्री में सामान देने से मना कर दिया. इसी वजह से आरोपी ने हत्या का प्लान बनाया और विवेक के सिर पर हथौड़े से वार कर नीचे गिरा दिया फिर लगातार उसके सिर पर हथौड़े से वार करता रहा. 

Advertisement

मृतक एमबीए की पढ़ाई करने अमेरिका गया था

जानकारी के अनुसार विवेक सैनी 26 जनवरी को भारत में छुट्टी के दौरान अपने घर आना था. बरवाला खंड के गांव भगवानपुर से अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने गया था. इस घटना से बरवाला व पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक के परिजन सरकार से उसके शव को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement