शहीद दिवस के मौके पर समाजसेवी अन्ना हजारे सोमवार को भगत सिंह के पैतृक गांव पंजाब के खटकर कलां पहुंचे. अन्ना ने वहां शहीदों को नमन किया और भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. शहीदों को प्रणाम करते वक्त अन्ना की आंखें छलक पड़ी और वह रो पड़े. हालांकि उन्होंने इस बाबत कुछ कहा नहीं और आंसू पोंछते दिखे.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ अन्ना शहीद भगत सिंह के गांव से ही हुंकार भरने वाले हैं. वह खटकर कलां से सोमवार को ही अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.
दूसरी ओर, दिल्ली विधानसभा में भी शहीदों को याद किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी विधायकों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देने दोपहर ढाई बजे हुसैनीवाला पहुंचेंगे. वहां शहीदों के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था भी टेकेंगे.