scorecardresearch
 

कसम खाएं, रिश्‍वत लेकर नहीं करेंगे मतदान: अन्‍ना हजारे

पंजाब के अमृतसर से अपनी जनतंत्र यात्रा शुरू करने वाले समाज सेवक अन्ना हजारे ने लोगों से देश में ‘संपूर्ण परिवर्तन’ लाने की अपील करते हुए कहा है कि वह देश के नाम पर कसम खाएं कि आगामी चुनावों में रिश्वत लेकर मतदान नहीं करेंगे और साफ सुथरी छवि वाले लोगों को ही चुन कर संसद में भेजेंगे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

Advertisement

पंजाब के अमृतसर से अपनी जनतंत्र यात्रा शुरू करने वाले समाज सेवक अन्ना हजारे ने लोगों से देश में ‘संपूर्ण परिवर्तन’ लाने की अपील करते हुए कहा है कि वह देश के नाम पर कसम खाएं कि आगामी चुनावों में रिश्वत लेकर मतदान नहीं करेंगे और साफ सुथरी छवि वाले लोगों को ही चुन कर संसद में भेजेंगे.

...तो गुंडे हमारे ऊपर राज करते रहेंगे
अमृतसर से व्यास और कपूरथला होते हुए रविवार रात यहां पहुंचे अन्ना ने स्थानीय देशभगत यादगार हाल परिसर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके मन में एक ही बात होनी चाहिए, संपूर्ण परिवर्तन. इसी संपूर्ण परिवर्तन के जरिए हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत बना सकते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो गुंडे हमारे ऊपर राज करते रहेंगे.

संसद में जाने के लिए रिश्‍वत देते हैं दागी नेता
अन्ना ने कहा कि भ्रष्ट और दागी नेता संसद में जाने के लिए लोगों को रिश्वत देते हैं और हम सब रिश्वत लेकर उनके पक्ष में मतदान करते हैं. मैं आप सब लोगों से अपील करता हूं कि आप भारत माता की कसम खाएं कि आगामी चुनावों में आप रिश्वत लेकर मतदान नहीं करेंगे और केवल साफ सुथरे छवि वाले नेताओं को वोट देकर संसद में भेजेंगे.

Advertisement

बेदाग छवि वाले नेताओं को ही संसद में भेजें
उन्होंने कहा कि जब तक अवाम ऐसा नहीं करेगी तब तक आम आदमी के हक में कानून नहीं बनेंगे इसलिए जरूरी है कि हम केवल अच्छे और बेदाग छवि वाले नेताओं को चुन कर संसद में भेजें क्योंकि जबतक अच्छे लोग संसद में नहीं जायेंगे तबतक ‘संपूर्ण परिवर्तन’ की हमारी कोशिश बेकार होगी. उन्होंने कहा कि समाज और देश को भ्रष्टाचारियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए संपूर्ण परिवर्तन लाना आवश्यक है.

Advertisement
Advertisement