scorecardresearch
 

Jalandhar: अग्निवीरों को ट्रेनिंग देने वाला आर्मी जवान 6 दिन से लापता, परिवार ने लगाई गुहार, CCTV कैमरे भी निकले बंद

जालंधर के गोराया से नागपुर ड्यूटी के लिए निकले आर्मी जवान शैलेश बीते 6 दिनों से लापता हैं. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. शैलेश का फोन बंद है और नागपुर ट्रेन की बुकिंग वाली सीट भी खाली पाई गई। परिजन सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement
X
 सेना का जवान शैलेश 6 दिन से लापता
सेना का जवान शैलेश 6 दिन से लापता

पंजाब के जालंधर के गोराया कस्बे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. गांव विरका वाला निवासी आर्मी जवान शैलेश, जो नागपुर में बतौर नायक तैनात हैं, 6 दिन पहले ड्यूटी के लिए निकले थे और अब तक लापता हैं. शैलेश जम्मू-कश्मीर से छुट्टी लेकर मार्च में घर आए थे और 14 अप्रैल को नागपुर के लिए रवाना हुए थे.

परिजनों के मुताबिक, शैलेश सुबह साढ़े 8 बजे घर से फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे. वहां से उन्हें पश्चिम एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में दिल्ली पहुंचना था, फिर दिल्ली से नागपुर के लिए रिजर्वेशन वाली ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन दोपहर के बाद उनका फोन बंद आने लगा. कुछ समय बाद नागपुर से आर्मी के एक कर्नल का फोन आया और पता चला कि शैलेश ड्यूटी पर नहीं पहुंचे.

सेना का जवान 6 दिन से लापता

परिवार ने फगवाड़ा स्टेशन जाकर सीसीटीवी फुटेज की मांग की, लेकिन चौंकाने वाली बात सामने आई कि स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इससे परिजन और भी परेशान हो गए. उन्होंने जीआरपी और पंजाब पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला. परिजनों का कहना है कि शैलेश जिस सीट पर रिजर्व थे, वह नागपुर तक खाली रही.

Advertisement

पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई शिकयत

परिवार का सवाल है कि जब आर्मी जवान की गुमशुदगी को लेकर पुलिस इतनी लापरवाह है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा. साथ ही उन्होंने सरकार और प्रशासन से शैलेश को जल्द से जल्द तलाशने की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement