पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार हुए शूटर कपिल पंडित ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की साजिश से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इस काम के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उसे एक अहम जिम्मेदारी दी थी.
कपिल पंडित ने पूछताछ में बताया कि मां के अंतिम संस्कार के लिए उसे 2021 में पैरोल मिली थी. उसके बाद वह फरार हो गया. वह राजस्थान के चुरु जिले के बेवड़ गांव का रहने वाला है. वह उसके बाद से ही अपने गांव के एक व्यक्ति के मर्डर के मामले में फरार है.
इसी बीच संपत नेहरा और गोल्डी बरार के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उससे संपर्क किया. मामला बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या करने का था. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि कपिल पंडित को सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ मिलकर सलमान खान की रेकी करने के लिए कहा गया था, ताकि सलमान खान को मारने की साजिश रची जा सके.
कपिल ने पूछताछ में बताया कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर वह सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए कई बार रेकी कर चुका था. विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश रची गई थी.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में पुलिस ने 10 सितंबर को बड़ी सफलता हासिल की. पंजाब पुलिस ने केन्द्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में शूटर दीपक मुंडी को गिरफ्तार किया है. साथ में उसके दो अन्य सहयोगी कपिल पंडित और राजिन्दर उर्फ जोकर को भी अरेस्ट किया गया था. तीनों को पश्चिम बंगाल में नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया गया है. इंटेलीजेंस से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने धरपकड़ कर तीनों को गिरफ्तार किया.
सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करने वाली बोलेरो में शूटर दीपक मुंडी ही बैठा था. इसी बोलेरो से गोलीबारी कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. इस काम में कपिल पंडित और राजिन्दर ने लॉजिस्टिक, हथियार की सप्लाई की थी. वहीं बाद में छिपने की जगह भी उपलब्ध कराई थी.