पंजाब दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संगरुर में जमकर विरोध हुआ है. जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी करने वाले छात्रों का केजरीवाल ने समर्थन किया था. इस बात पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केजरीवाल का विरोध किया है. पंजाब में अकाली दल और बीजेपी की सरकार है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए. बाद में पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की
मदद से केजरीवाल वहां से निकल गए. हालांकि, केजरीवाल खुद जेएनयू नहीं गए थे, लेकिन ट्वीट कर और जंतर मंतर पर एक आयोजन में जाकर छात्रों का समर्थन किया था.
उन्होंने मोदी सरकार पर कई सवाल भी उठाए थे.
बादल ने केजरीवाल को मौसमी पक्षी कहा
अपने पांच दिवसीय दौरे पर पंजाब पहुंचे केजरीवाल को पहले दिन ही विरोध झेलना पड़ा. उनके दौरे का मकसद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सियासी जमीन मजबूत
करना है. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें मौसमी पक्षी बताते हुए उन पर निशाना साधा.
दमदमा साहिब में की अरदास
केजरीवाल पंजाब के किसानों और कारोबारियों से मिलेंगे. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता बताया कि वह पांच दिनों में मालवा, माझा और दोआबा सहित राज्य के कई हिस्सों में
जाएंगे. गुरुवार को पहले ही दिन वह बठिंडा के दमदमा साहिब में सिर नवाने गए थे.