अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब पहुंच गए हैं. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक केजरीवाल का बार-बार पंजाब आना-जाना लगा रहेगा. इसलिए उनके लिए एक स्थायी ठिकाने की तलाश की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, केजरीवाल जालंधर से 33 किलोमीटर गोराया में रहेंगे.
जिस दोमंजिला घर को दिल्ली के सीएम के लिए फाइनल किया गया है, वो लगभग आधा एकड़ में बना गया है. ये घर नेशनल हाइवे नंबर 1 पर है और AAP पंजाब की एनआरआई सेल के कनवीनर जगतार सिंह संघेरा इसके मालिक हैं. मजेदार बात यह है कि संघेरा पंजाब AAP के कनवीनर रहे सुच्चा सिंह छोटेपुर के बहुत भरोसेमंद माने जाते हैं. लेकिन अब छोटेपुर की पार्टी से छुट्टी हो चुकी है.
जगतार सिंह संघेरा ने सुरक्षा की वजहों से केजरीवाल के अपने घर में रहने को लेकर टिप्पणी करने से मना कर दिया. फिलहाल उनका गोराया वाला घर खाली है. हालांकि AAP के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने जरूर इस बात की पुष्टि कर दी कि केजरीवाल के ठहरने के लिए एक घर को लेकर विचार किया जा रहा है. गोराया दोआबा में है, जहां बड़ी संख्या में एनआईआर के घर हैं.
दोआबा ही क्यों?
यह इलाका हाइवे पर है और फगवाड़ा से सिर्फ चार किलोमीटर दूर है. यहां से राज्य के किसी भी हिस्से में पहुंचना आसान है. लुधियाना यहां से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर
है. जबकि फगवाड़ा में AAP का स्टेट हेडक्वार्टर यहां से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है. पार्टी की मीडिया विंग के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दलितों के दबदबे वाले दोआबा
में ठहरकर केजरीवाल वोटरों को बेहतर तरीके से लुभा सकते हैं.
AAP नेता ने कहा कि गोराया के इस घर में मरम्मत करने की जरूरत है और इस घर के अक्टूबर के मध्य तक तैयार हो जाने की उम्मीद है.