पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के चार एडइवाजरों में से एक मलविंदर सिंह माली के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, भारत एक है और हमें कोई भी अलग नहीं कर सकता. मलविंदर सिंह माली ने पिछले दिनों कश्मीर पर बयान दिया था, जिसके बाद हंगामा मच गया था. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी उन्हें संवेदनशील मुद्दों पर बयान न देने की नसीहत दी थी.
मलविंदर के बयान पर क्या बोले केजरीवाल?
माली के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''उस पर तो मैं टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन मैं बस एक-दो चीज यह कहना चाहता हूं कि एक-दो दिन पहले मैंने कुछ बयान सुने थे कश्मीर को लेकर. मेरा यह मानना है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, हमको कोई अलग नहीं कर सकता है. कोई भी जुदा नहीं कर सकता. इस तरह के बयान सही नहीं है. पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है. यहां पर अगर कोई भी बयान दिया जाता है तो बहुत सोच-समझकर, बहुत जिम्मेदारी के साथ दिया जाना चाहिए.''
'अमन-चैन वाला पंजाब बनाना चाहते हैं'
उन्होंने आगे कहा कि जैसा मैंने कहा कि इन चीजों पर हम राजनीति नहीं करना चाहते. हम एक ऐसा पंजाब बनाना चाहते हैं, जहां पर अमन-चैन हो, सुख-शांति हो. चाहे किसी भी धर्म का आदमी हो, चाहे किसी भी जाति का आदमी हो सबका विकास हो. अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले के सेखवां गांव में थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सेवा सिंह सेखवां और उनके परिवार ने पंजाब के लिए बहुत कुछ किया है. मैं तो राजनीति में नया हूं. मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि उनका और उनके पिताजी का पंजाब की राजनीति में कितना बड़ा योगदान रहा है और पंजाब के विकास में कितना बड़ा योगदान रहा है.
AAP में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सेवा सिंह
बता दें कि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री जाथेदार सेवा सिंह ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, ''वे आज हमें आशीर्वाद देकर हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. हमारा मिशन है कि ऐसा पंजाब बनाएं, जहां अमन, सुख-शांति और विकास हो. अभी कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब है तो आज उनकी तबीयत पूछने के लिए मैं उनके घर आया हूं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनको जल्दी ठीक करें.''