scorecardresearch
 

चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी AAP: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमित संसाधनों के कारण उनकी पार्टी हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'आप' 21 अगस्त को पंजाब में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हिस्सा लेगी.

Advertisement
X
'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमित संसाधनों के कारण उनकी पार्टी हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'आप' 21 अगस्त को पंजाब में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हिस्सा लेगी.

Advertisement

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. केजरीवाल ने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि पार्टी हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने इस फैसले के पीछे पार्टी के सीमित संसाधनों का हवाला दिया.

दिल्ली के चुनाव पर है ध्यान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी का पूरा ध्यान पर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे दिल्ली विधानसभा चुनावों पर ध्यान दें. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग बीजेपी के दबाव में आकर दिल्ली में चुनावों की घोषणा नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिश के तहत विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर खरीदने का आरोप भी लगाया. केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ‘आप’ के एक भी विधायक को खरीद पाने में बुरी तरह नाकाम रही. वर्ना उप राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर लिया होता.'

Advertisement
Advertisement