दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मिशन पंजाब के लिए अमृतसर पहुंचे. केजरीवाल ने यहां से पंजाब का अपना तीन दिवसीय दौरा शुरू किया. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी का 51 मुद्दों पर चुनावी घोषणा पत्र जारी किया.
फ्री वाई-फाई का वादा
घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी ने युवाओं के लिए 25 लाख नौकरियों का वादा किया. इसके साथ ही शहर और सरकारी कॉलेज में फ्री वाई-फाई का भी वादा. केजरीवाल ने उच्च शिक्षा के लिए बिना गारंटी 10 लाख रुपये का लोन देने का वादा किया.
'कैप्टन और बादल दोनों ने लूटा'
अमृतसर में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने सीएम बादल से लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी पंजाब को लूटने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि पहले बादल और फिर बादल ने पंजाब को लूटा. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम उन सभी को जेल के अंदर डालेंगे, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है.
'आप' का 100 सीटों का दावा
रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रव्यापी सर्वे से पता चला है कि 'आप' को पंजाब में 117 में से 100 सीटें मिल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 'आप' सरकार में आती है तो एक महीने के अंदर पंजाब के अंदर फैले ड्रग्स के धंधे और इसके माफियाओं पर अंकुश लगाकर दिखाएगी.
Acc to various surveys conducted nationwide, AAP will sweep at least 100 seats of 117 in Punjab- Arvind Kejriwal pic.twitter.com/loZVZi2RN2
— ANI (@ANI_news) July 3, 2016
दिल्ली के सीएम ने कहा, 'अगर AAP सरकार बनाती है तो गुरु ग्रंथ साहिब और कुरान को अपवित्र करने वालों को सजा दी जाएगी.'
वहीं पंजाब के मलेरकोटला में 24 जून को एक धार्मिक ग्रंथ को कथित तौर पर अपवित्र करने के मामले में राज्य पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को सम्मन करेगी.
'आप' के विधायक मुश्किल में
दरअसल, इस मामले के एक मुख्य आरोपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के महरौली से विधायक यादव के कहने पर उसने ये हरकत की. दूसरी तरफ, आप विधायक और उनकी पार्टी ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले यह आप की छवि धूमिल करने की साजिश है.
1st Capt Amarinder looted Punjab followed by Badals, if AAP comes to power we will put behind bars those involved in corruption: Kejriwal
— ANI (@ANI_news) July 3, 2016
पूछताछ में आया विधायक का नाम
संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतपाल सिंह थिंड ने कहा, ‘हम मलेरकोटला की घटना के संदर्भ में पूछताछ के लिए आप विधायक नरेश यादव को सम्मन करेंगे.’ उन्होंने कहा कि मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ को अपवित्र करने के आरोपी से पूछताछ के दौरान विधायक का नाम आया.