दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अमृतसर में स्कूल ऑफ एमेनेंस का उद्घटान किया. इस दौरान केजरीवाल ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि फिल्म हमें बताती है कि किन मुद्दों पर वोट करना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "देश की आजादी को 75 साल हो गए. इतने साल बाद भी मुझे याद नहीं आता कि कोई पार्टी आई हो या सरकार आई हो, जिसने कहा हो कि हम आपके बच्चों के लिए स्कूल बना देंगे. हमें वोट दे दो. किसी सरकार ने नहीं कहा, एक भी पार्टी ने नहीं कहा. एक भी पार्टी ने नहीं कहा कि हम आपके परिवार के लोगों के लिए इलाज करा देंगे. हमें वोट दे दो."
बीजेपी का केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर सवाल, कहा- जनता को धोखे में रख रही 'AAP' सरकार
AAP संयोजक ने कहा कि पहले तो छोड़ो, अब आम आदमी पार्टी आई है, अभी भी नहीं कहते. इनकी नीयत ही खराब है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूछा कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' किस-किसने देखी है, देखना जाकर अच्छी पिक्चर है. उसमें शाहरूख खान का एक डॉयलॉग है. आप लोगों ने सुना होगा, सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है.
केजरीवाल ने सुनाया 'जवान' का डायलॉग
सीएम केजरीवाल ने शाहरुख का डायलॉग बोला, "वोटिंग के पहले वोट मांगने आएंगे. धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे, जाति के नाम पर वोट मांगेंगे, धर्म के नाम पर वोट मत देना, जाति के नाम पर वोट मत देना. इन सारी पार्टियों से पूछना कि मेरे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करोगे, मेरे परिवार के इलाज के लिए क्या करोगे."
इसके आगे दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं शाहरुख खान से कहना चाहता हूं कि पूरे देश में अकेली आम आदमी पार्टी जो बच्चों की शिक्षा के लिए और आम आदमी के इलाज के लिए काम करती है.
वादा पूरे होने का काम शुरू हुआ: केजरीवाल
मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हम लोगों ने सरकारी स्कूल शानदार बनाए तो बोले दिल्ली में तो हो सकता है क्योंकि छोटा राज्य है. कम लोग हैं दूसरे राज्य में नहीं हो सकता. मुझे खुशी है कि पंजाब में भगवंत मान ने शिक्षा क्रांति शुरू की है. ये शानदार स्कूल आप देख रहे हैं, इतना शानदार अमृतसर में प्राइवेट स्कूल भी नहीं है. यह सुविधा अब हर गरीब के बच्चे को मिलेगी. गरीब का बच्चा अमीरों जैसी शिक्षा प्राप्त करेगा. मुझे खुशी है कि आज पहला स्कूल बना है. पंजाब का हर सरकारी स्कूल ऐसा ही बनाएंगे और हर बच्चे को शानदार शिक्षा देंगे. ये हमारा वादा था और उस वादे को पूरा करने का काम शुरू हुआ है."