पंजाब के फरीदकोट में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तलवार से हमला कर दिया. साथ ही पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में गोली लगने से एक शख्स और तलवार से दो शख्स घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित के शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की.
मामला कोटकपुरा शहर का है. यहां सोमवार देर रात आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई. बताया जा रहा है कि इलाके के ही कुछ लड़के धारदार हथियार और पिस्टल लेकर एक घर में घुसे. इस दौरान घर में जो भी मिला उसपर हमला करना शुरू कर दिया. तीन राउंड गोली भी चलाई गई, जो एक शख्स के पेट में जाकर लग गई.
ये भी पढ़ें- सहरसा: आपसी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
'घायलों के बयान पर 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज'
हमलावरों ने घर के बाकी लोगों पर तलवार से हमला किया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में घायलों के बयान पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम कोटकपूरा में आपसी रंजिश के चलते कुछ कार चालक ने शमन उर्फ सैम नाम के युवक के घर में घुस कर गोली चला दी. पेट के दाहिने साइड में गोली लगने से वह घायल हो गया. दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. दो स्थानीय गुटों में पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण यह घटना हुई है. घायलों के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें भेजी गई है.