पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी दोनों खेमों में तनातनी देखी जा रही है, हालांकि अब खबर है कि सिद्धू की ओर से तनाव को खत्म करने की कोशिश शुरू कर दी गई है. पार्टी के 4 में से एक वर्किंग प्रेसिडेंट ने कैप्टन से मुलाकात का समय भी मांगा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह से तल्खी को खत्म करना चाहते हैं. नाराज चल रहे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) को मनाने की कोशिश नवजोत सिंह सिद्धू खेमे की तरफ से शुरू भी कर दी गई है.
सिद्धू के साथ पंजाब में पार्टी की ओर से वर्किंग प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए विधायक कुलजीत नागरा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए सीएम ऑफिस से अपॉइंटमेंट मांगा है.
कैप्टन अमरिंदर को आमंत्रित करेंगे सिद्धू
यही नहीं पंजाब में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार के कार्यक्रम के लिए कैप्टन अमरिंदर को आमंत्रित करेंगे जब वह औपचारिक रूप से पीसीसी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
इसे भी क्लिक करें --- पंजाब: पहले सिद्धू मांगे माफी, तब मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर! CM के मीडिया सलाहकार का ट्वीट
कैप्टन को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और उस पर सिद्धू तथा सुनील जाखड़ समेत अन्य कार्यकारी अध्यक्षों ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसे जल्द ही कैप्टन को भेजा जाएगा.
सिद्धू के अलावा 4 वर्किंग प्रेसिडेंट
पिछले रविवार को पार्टी आलाकमान की ओर से पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद को खत्म करने की कोशिश की गई. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) को पंजाब प्रदेश का नया अध्यक्ष (punjab pradesh congress president) चुन लिया.
जबकि अगले साल पंजाब (punjab) में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चार वर्किंग प्रेसिडेंट (कार्यकारी अध्यक्ष) भी बनाए गए हैं. संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है.