पंजाब के लुधियाना से रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में युवक को कार कुचलने की कोशिश की गई. घटना 18 अगस्त की सुबह सवा 8 बजे के करीब का है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. टक्कर इनोवा कार से मारी गई.
दरअसल, घटना लुधियाना के बाडेवाल इलाके में 18 अगस्त की सुबह हुई. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें नजर आ रहा है कि सड़क पर पहले से एक कार खड़ी हुई है. उसके पीछ इनोवा कार आती है. इनोवा का चालक पहले कार को आगे बढ़ाता है और फिर पीछे की तरफ ले जाता है.
पहले से मौजूद कार के पास एक महिला खड़ी होती है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि महिला का इनोवा कार के चालक से कुछ विवाद चल रहा है. इसी दौरान घर से एक युवक निकलता है. वीडियो में वह काफी गुस्से में नजर आ रहा है. वह कार का गेट खोलने की कोशिश करता है. महिला उसे रोकती है. युवक महिला को धक्का देकर आगे बढ़ जाता है.
बचने का प्रयास हुआ विफल
वह कार के ड्राइवर साइड वाले गेट को खोलता है. इस दौरान पीछे खड़ी इनोवा कार का चालक गाड़ी स्पीड में युवक की तरफ लेकर आता है. युवक पलटता है और कार के देखकर बचने की कोशिश करता है. मगर, वह विफल हो जाता है.
देखें वीडियो...
हवा में उछला युवक, बुरी तरह से घायल
इनोवा कार चालक युवक को टक्कर मारता है. युवक हवा में उछल जाता है. वह कलाबाजियां खाते हुए जमीन पर आ गिरता है और इनोवा कार का चालक का मौके से फरार हो जाता है. मौके पर मौजूद लोग घबरा जाते हैं. वह दौड़कर घायल युवक के पास आते हैं और उसे उठाने लगते हैं.
आरोपी चालक की हो रही तलाश- पुलिस
पुरी वाक्या इतनी तेजी से होती है कि मौके पर मौजूद अन्य लोग युवक को घायल होने से बचा नहीं पाते. वहीं, युवक भी इनोवा से नहीं बच पाता है. इनोवा की टक्कर से युवक को गंभीर चोट आई हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस की गई है. पुलिस आरोपी इनोवा चालक का पता लगाने में जुट गई है.