स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. महिला और अन्य लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में बजिंदर सिंह के खिलाफ मोहाली में मामला दर्ज कर लिया है.
बजिंदर सिंह का एक वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बजिंदर महिला को धक्का, थप्पड़ जड़ते और गला पकड़कर धमाकते हुए दिख रहा है. महिला बच्चे के साथ पादरी के दफ्तर आई थी, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिस महिला के साथ बजिंदर ने मारपीट की उसने 'आजतक' को पूरी आपबीती बताई है.
पीड़िता की आपबीती
'आजतक' से बात करते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसे और उसके परिवार को पादरी बजिंदर सिंह और उनके सहयोगियों से धमकियां मिल रही हैं. पीड़िता ने बताया कि फरवरी में गुरुवार की प्रार्थना के बाद, कर्मचारियों को प्रतीक्षा करने का निर्देश दिया गया था. वीडियो में, बजिंदर सिंह एक लड़के को पीटते हुए दिखाई दे रहा है जो पास में खड़ा था. पीड़िता के अनुसार, लड़के ने पहले अपनी बहन के साथ पादरी के अनुचित व्यवहार पर आपत्ति जताई थी.
यह भी पढ़ें: पंजाब: पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई दूसरी FIR, यौन उत्पीड़न मामले के बाद अब थप्पड़ कांड में केस दर्ज
पीड़िता ने कहा, "उस दिन, पादरी बजिंदर ने हमें अपने फोन सौंपने का आदेश दिया. फिर उन्होंने लड़के पर एक मोबाइल फोन फेंका और एक लैपटॉप तोड़ दिया. मैंने बोला कि प्रॉफेट जी आप ऐसा ना करो आपने जो बात करनी है आप मुंह से बात करो. प्लीज आप बच्चों के ऊपर हाथ ना उठाओ. ये उनकी मर्जी है कि वो सेवा करना चाहते या नहीं करना चाहते हैं. कोई जबरदस्ती थोड़ा ना है.'
पीड़िता आगे कहती हैं, 'पादरी को लगा कि मैंने लड़के और उसकी बहन को आने से मना किया है. उन्होंने कॉपी उठाकर मेरे फेस के ऊपर फेंकी. मेरी डेढ़ साल की बेटी मेरी गोद में थी और मुझे लगा कि उसके फेस पे बहुत जोर के हिट हुई है. मैंने अपनी बेटी को साइड किया और मैं खड़ी हो गई क्योंकि अगर वहां पर और भी मोबाइल्स पड़े थे. मैंने यही कहा कि ऐसे मत करो प्लीज आप मुझसे से बात करो आप यह हाथापाई ना करो प्लीज. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा मेरा गला दबा दिया और मेरे मुंह पर मुक्का मारा.'
नोटिस भेजने पर हमें दी धमकी
पीड़िता ने बताया, 'जब हमने इनको नोटिस भेजा था तो इनका फोन आया था और इन्होंने हमें धमकाया कि यहां पे आओ और बात करो. हमें पता था कि अगर हम जाएंगे तो कुछ ना कुछ हमारे साथ गड़बड़ करेंगे. हमने इसको जवाब देकर फोन काट दिया था. उसके बाद पास्टर के भी कॉल आ रहे थे कि मैं अपनी वाइफ को भेज रहा हूं, मैं अपने कमेटी मेंबर्स को भेज रहा हूं. वो लेडीज लेकर भेजते हैं और उनका यही रहता है अगर कोई लेडी भेजेंगे तो वो लेडी अपने कपड़े फाड़ लेगी और यह बोलेगी कि इसने मेरे साथ हाथापाई की. हमने पास्टर जी ने स्ट्रिक्टली बोल दिया कि हमारे घर कोई भी नहीं आएगा.
पीड़िता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह मेरे हस्बैंड को फंसाने के लिए लड़कियां प्लान कर रहे थे तांकि इनके ऊपर रेप केस डाले जाएं. पीड़िता ने कहा, 'उन्होंने2-3 लोगों फंसाने के लिए बोला है कि इनको बुलाओ और इसको धमकाओ. अगर यह नहीं डरेगा, नहीं वापस आएगा तो एक लड़की तैयार रखेंगे एक लड़की इसके पास जाएगी और ऑन द स्पॉट लोकेशन ट्रैक हो जाएगी और वो लड़की बाद में केस डालेगी किसने मुझे छेड़ा है. इनके अंदर के लोगों ने ही हमें ये बातें बताई है.'
पीड़िता ने रोते हुए आरोप लगाया कि बजिंदर ने कहा कि ये जो लेडी मेरे खिलाफ बोल रही है उसको ये बोले कि ये विधवा हो जाएगी इसके बच्चे अनाथ हो जाएंगे. ये डायरेक्ट मुझे धमकी दे रहा हैं.
यह भी पढ़ें: महिला के चेहरे पर फेंकी किताब, गला पकड़ा और थप्पड़ भी मारा... 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर सिंह का हिंसक वीडियो वायरल
पीड़िता ने आगे बताया कि वह कई सालों से चर्च में सेवा कर रही है और उसने आरोप लगाया कि वहां वॉलियंटर के रूप में काम करने वाली लड़कियों और लड़कियों का पीछा किया जाता था और उन्हें परेशान किया जाता था. उसने यह भी दावा किया कि पादरी बजिंदर ने और महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया था.