scorecardresearch
 

Moosewala case: 'सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल सबका हिसाब होगा', सोशल मीडिया पर बंबिहा गैंग की धमकी

पंजाब के आपराधिक गिरोह बंबिहा गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपियों में संदीप सिंह उर्फ केकड़ा भी शामिल है, जिसे पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला. -फाइल फोटो.
सिद्धू मूसेवाला. -फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 जून को मानसा में हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
  • हत्याकांड में शामिल एक दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बंबिहा गैंग का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. बंबिहा गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने वाले संदीप सिंह उर्फ केकड़ा समेत हत्या में शामिल आरोपियों से बदला लेने की धमकी दी है. बता दें कि मूसेवाला की रेकी करने के आरोप में संदीप सिंह उर्फ केकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उसे मुक्तसर जेल में रखा गया है. 
 
बंबिहा गैंग ने ये भी दावा किया है कि संदीप सिंह उर्फ केकड़ा को मुक्तसर जेल में ही खत्म करने की कोशिश की गई लेकिन जेल अधिकारियों के पहुंचने से उसकी जान बच गई. सोशल मीडिया पोस्ट में बंबिहा गैंग ने जेल में केकड़ा की पिटाई का दावा किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पोस्ट में बंबिहा गैंग ने लिखा...

वाहेगुरु जी की खालसा
वाहेगुरु जी की फतेह
राम राम सारे भाइयों को... 

संदीप केकड़ा तो आप सभी जानते हैं जिस घटिया इंसान ने कम पैसों के लिए सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी. रिमांड खत्म होने के बाद केकड़ा को मुक्तसर जेल में भेजा गया था, जहां पहुंचने पर हमारे भाई भल्ला बठिंडा और उनके दोस्तों ने उसकी पिटाई की है. केकड़ा को जान से मारना था लेकिन जेल के मुलाजिमों ने आकर उसे बचा लिया.

बंबिहा गैंग का फेसबुक पोस्ट.

पोस्ट में लिखा गया है कि जो भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल जाएगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा. टाइम मिलने पर नुकसान जरूर होगा, अकेले-अकेले का हिसाब होगा.

सूत्रों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला बंबिहा गिरोह के करीबी थे. बंबिहा गिरोह ने युवा अकाली दल नेता विक्की मिदुखेड़ा की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह भी इस हत्याकांड में आरोपी हैं. उधर, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने मिदुखेड़ा की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement