पंजाब में अमृतसर के घरिंडा थाने की पुलिस ने एक बंगलादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. 31 तारीख को पाकिस्तान जाने की कोशिश में लगे इस बांग्लादेशी युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ा था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि एक पकिस्तानी लड़की से सोशल मीडिया के जरिये इसका संपर्क हुआ था.
पाकिस्तानी लड़की से संपर्क होने के बाद यह बांग्लादेशी युवक उससे शादी करना चाहता था. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी लड़की ने उस शख्स से कहा था कि उसके घरवाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. इसके बाद युवक ने लड़की से मिलने की बात कही और बांग्लादेश से पहले कोलकाता आया और पाकिस्तान जाने के लिए वहां से अमृतसर पहुंच गया. इसी क्रम में अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़े: खुफिया जानकारी पाने के लिए खुद को ‘कारोबारी’ बताते थे पाकिस्तानी जासूस
इससे पहले भी बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की खबरें आती रही हैं जिसमें वे अवैध रूप से भारत में रहते हुए पकड़े गए. लेकिन अमृतसर का यह मामला दूसरा है क्योंकि बांग्लादेशी युवक पाकिस्तान जाने के लिए कोलकाता के रास्ते अटारी बॉर्डर पर पहुंचा था. जांच एजेंसियां इस नजरिये से भी छानबीन कर ही हैं कि युवक वाकई उस लड़की से मिलने पाकिस्तान जा रहा था या उसका मकसद कुछ और था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: J-K: आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार, जैश से कनेक्शन