scorecardresearch
 

पंजाब AAP के संयोजक बने मान, केजरीवाल ने रखी शर्त- शराब छोड़ें, वरना वापस लेंगे पद

पार्टी में गृहयुद्ध से गुजर रही आम आदमी पार्टी अब अपने संगठन में बदलाव कर रही है. पार्टी ने पंजाब के नये संयोजक के रूप में सांसद भगवंत मान को चुना है, जिसके बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी में हलचल सी मच गई है. हालांकि इस पद को देने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के सामने एक शर्त भी रखी. केजरीवाल ने मान से कहा है कि उन्हें शराब छोड़नी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे पद वापस ले लिया जाएगा.

Advertisement
X
मान के सामने केजरीवाल ने रखी शर्त
मान के सामने केजरीवाल ने रखी शर्त

Advertisement

पार्टी में गृहयुद्ध से गुजर रही आम आदमी पार्टी अब अपने संगठन में बदलाव कर रही है. पार्टी ने पंजाब के नये संयोजक के रूप में सांसद भगवंत मान को चुना है, जिसके बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी में हलचल सी मच गई है. हालांकि इस पद को देने के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के सामने एक शर्त भी रखी. केजरीवाल ने मान से कहा है कि उन्हें शराब छोड़नी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे पद वापस ले लिया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान को पंजाब आप का संयोजक बनाने का फैसला केजरीवाल के घर पर लिया गया था. जिस दौरान यह शर्त भी रखी गई. बताया जा रहा है कि मान के संयोजक बनने से पहले इस पद पर मौजूद गुरप्रीत सिंह घुघ्घी भी नाराज हैं.

Advertisement

संसद में शराब पीकर जाने का आरोप
आपको बता दें कि आप सांसद भगवंत मान कई बार शराब पीकर हंगामा खड़ा कर चुके हैं. उनपर संसद में भी शराब पीकर जाने के आरोप लग चुके हैं. कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से इस बात की शिकायत भी की थी. भगवंत मान की कई बार शराब पीए हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी है.

मोदी ने भी उड़ाया था मजाक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा के दौरान लोकसभा में भगवंत मान का मजाक उड़ाया था. पीएम ने अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए चार्वाक का जिक्र किया था और कहा कि चार्वाक कहते थे यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत' अर्थात जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ. यहीं पीएम ने कहा कि उस जमाने में घी पीने का दौर था इसलिए घी कहा, भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते.

Advertisement
Advertisement