scorecardresearch
 

पहले बोले जवाबदेह नहीं, अब राज्यपाल की योग्यता पर CM भगवंत ने उठाए सवाल

पंजाब में इस समय मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है. टीचरों को विदेश भेजने वाले विवाद को लेकर राज्यपाल सरकार से सफाई मांग रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उन्हें जवाब देना जरूरी नहीं समझते हैं.

Advertisement
X
सीएम भगवंत मान (पीटीआई)
सीएम भगवंत मान (पीटीआई)

पंजाब में इस समय राज्यपाल बनाम सरकार की तकरार बढ़ती जा रही है. टीचरों को सिंगापुर भेजने वाले विवाद की वजह से राज्यपाल और सरकार के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में एक और चिट्ठी लिख भगवंत मान ने राज्यपाल से उनकी योग्यता जानने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा है कि आखिर किस योग्यता के आधार पर कोई राज्यपाल नियुक्त किया जाता है. 

Advertisement

सीएम मान का राज्यपाल से सीधा सवाल

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले राज्यपाल महोदय ही बताएं कि अभी तक ये नहीं पता आख़िर राज्यपाल की नियुक्ति किस योग्यता के आधार पर की जाती है. राज्यपाल ही इस सवाल का जवाब दे दें. अब सीएम की तरफ से ये चिट्ठी तब लिखी गई है जब राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सोमवार को पंजाब सरकार से जानना चाहा था कि आखिर क्यों टीचरों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा गया था. राज्यपाल ने इस मामले में सरकार से 15 दिन में जवाब मांगा था. ये भी कहा गया था कि अगर समय रहते जवाब नहीं दिया गया तो मसले पर कानूनी सलाह ली जाएगी. राज्यपाल की उस चिट्ठी पर सीएम भगवंत मान ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उनकी तरफ से दो टूक कहा गया था कि वे पंजाब की जनता के प्रति जवाबदेह हैं, राज्यपाल के प्रति नहीं. 

Advertisement

मान ने किसे बताया सेलेक्टेड?

इसके अलावा पंजाब विधानसभा में भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिना राज्यपाल का नाम लिए उन पर निशाना साधा था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि 'सेलेक्टेड' लोग 'इलेक्टेड' सरकार के कामकाज में टांग ना अड़ाएं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि 'सेलेक्टेड' लोग कानूनी धमकियां देने का काम ना करें. अब इस समय आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में सरकार है. दिल्ली में अगर एलजी वीके सक्सेना के साथ सरकार की तकरार चल रही है तो अब पंजाब में भगवंत मान और राज्यपाल पुरोहित के बीच भी रिश्ते तल्ख हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement