Bhagwant Mann Marriage Live Updates: भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी आखिरकार संपन्न हो गई है. दोपहर 12 बजे करीब दोनों शादी के बंधन में बंध गये. दिल्ली के सीएम केजरीवाल परिवार समेत शादी में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने ही शादी में पिता की रस्में अदा कीं. शादी में सीमित मेहमानों को बुलाया गया था, शादी का कार्यक्रम सीएम आवास पर ही रखा गया था.
बता दें कि 32 साल की गुरप्रीत कौर भगवंत मान (उम्र 48) से 16 साल छोटी हैं. दोनों की मुलाकात करीब चार साल पहले हुई थी. भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी से उन्होंने 2015 में तलाक लिया था.
भगवंत मान की शादी हो गई है. शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न हो चुका है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पिता की रस्में निभाईं. अब वहां लंच हो रहा है.
शादी से पहले मान का रास्ता सालियों ने रोक लिया था. फिर रिबन कटाई का नेग वाला पैसा भी लिया गया. बता दें कि पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी सीएम की शादी पद पर रहते हुई है.
सीएम भगवंत मान दूल्हा बनकर तैयार हो गये हैं. उनकी ताजा तस्वीरें सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें - ससुर कनाडाई-साली अमेरिकी, ऐसी है भगवंत मान की ससुराल!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पहुंच गये हैं. भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री पिता की भूमिका निभाएंगे और तमाम रस्में पूरी करेंगे. इस बीच भगवंत मान की यह फोटो राघव चड्ढा ने शेयर की है.
अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ से होते हुए मोहाली पहुंच चुके हैं. वह यहां भगवंत मान की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं. केजरीवाल ने कहा कि मान का आज नया सफर शुरू हो रहा है. उनको बधाई.
राघव चड्ढा ने बताया है कि भगवंत मान की शादी में अरविंद केजरीवाल पिता की रस्में अदा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल कुछ देर बाद चंडीगढ़ लैंड करेंगे. 3:30 बजे वह चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.
शादी के ठीक पहले भगवंत मान की दुल्हन गुरप्रीत कौर ने फोटो ट्वीट की है. इसके साथ उन्होंने दिन शगना दा चढेया लिखा है.
पंजाब सीएम की शादी में वैसे बेहद कम और खास लोगों को ही बुलाया गया है. लेकिन जिन लोगों को बुलाया गया है कि उनके लिए शाही दावत का इंतजाम है. शादी में क्या-क्या परोसा जाएगा उसका मेन्यू आ गया है.
अकाली दल के प्रवक्ता और सीनियर नेता दिलजीत चीमा ने कहा कि शादी में अकाली दल को नहीं बुलाया गया है. वह बोले कि दिल्ली मॉडल के बाद अब पंजाब सरकार इमरान खान मॉडल पर आ गई है. यहां चीमा ने मान की दूसरी शादी पर तंज कसा.
डॉक्टर गुरप्रीत कौर का परिवार फिलहाल भले पंजाब में रहता हो, लेकिन उनका पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है. गुरप्रीत कौर की बहन की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई है. उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई थी. वहीं उनके परिवार के बाकी कुछ लोग भी पॉलिटिक्स से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें - भगवंत मान की कॉमेडी की फैन हैं होने वाली पत्नी गुरप्रीत कौर, आज CM हाउस में होगी शादी
भगवंत मान आज दूसरी बार शादी के बंधन में बंध जाएंगे. डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी के साथ ही पंजाब के सीएम मान हरियाणा के दामाद होंगे. क्योंकि गुरप्रीत कौर के परिवार का पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है. दोनों ही परिवार ने शादी को काफी सीक्रेट रखा. खास रिश्तेदारों को भी टीवी के माध्यम से सिर्फ एक दिन पहले पता चला.