scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagwant Mann Marriage LIVE Updates: भगवंत मान की दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर, अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में

aajtak.in | चंडीगढ़ | 07 जुलाई 2022, 12:16 PM IST

Bhagwant Mann Marriage Live Updates: भगवंत मान आज शादी के बंधन में बंध गये. डॉक्टर गुरप्रीत कौर से उनकी शादी हुई है. यह मान की दूसरी शादी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी उनको आशीर्वाद देने पहुंचे.

भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी हुई भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी हुई

Bhagwant Mann Marriage Live Updates: भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी आखिरकार संपन्न हो गई है. दोपहर 12 बजे करीब दोनों शादी के बंधन में बंध गये. दिल्ली के सीएम केजरीवाल परिवार समेत शादी में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने ही शादी में पिता की रस्में अदा कीं. शादी में सीमित मेहमानों को बुलाया गया था, शादी का कार्यक्रम सीएम आवास पर ही रखा गया था.

बता दें कि 32 साल की गुरप्रीत कौर भगवंत मान (उम्र 48) से 16 साल छोटी हैं. दोनों की मुलाकात करीब चार साल पहले हुई थी. भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी से उन्होंने 2015 में तलाक लिया था.

12:03 PM (2 वर्ष पहले)

भगवंत मान की दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर, केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में

Posted by :- Vishnu Rawal

भगवंत मान की शादी हो गई है. शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न हो चुका है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पिता की रस्में निभाईं. अब वहां लंच हो रहा है.

शादी से पहले मान का रास्ता सालियों ने रोक लिया था. फिर रिबन कटाई का नेग वाला पैसा भी लिया गया. बता दें कि पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी सीएम की शादी पद पर रहते हुई है.

11:58 AM (2 वर्ष पहले)

दूल्हा बने भगवंत मान, आई तस्वीरें

Posted by :- Vishnu Rawal

सीएम भगवंत मान दूल्हा बनकर तैयार हो गये हैं. उनकी ताजा तस्वीरें सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें - ससुर कनाडाई-साली अमेरिकी, ऐसी है भगवंत मान की ससुराल!

11:21 AM (2 वर्ष पहले)

भगवंत मान की तस्वीर आई सामने, केजरीवाल पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पहुंच गये हैं. भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री पिता की भूमिका निभाएंगे और तमाम रस्में पूरी करेंगे. इस बीच भगवंत मान की यह फोटो राघव चड्ढा ने शेयर की है.

11:03 AM (2 वर्ष पहले)

अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे, भगवंत मान की शादी में होंगे शामिल

Posted by :- Vishnu Rawal

अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ से होते हुए मोहाली पहुंच चुके हैं. वह यहां भगवंत मान की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं. केजरीवाल ने कहा कि मान का आज नया सफर शुरू हो रहा है. उनको बधाई.

Advertisement
10:09 AM (2 वर्ष पहले)

भगवंत मान की शादी में पिता की रस्में अदा करेंगे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

राघव चड्ढा ने बताया है कि भगवंत मान की शादी में अरविंद केजरीवाल पिता की रस्में अदा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल कुछ देर बाद चंडीगढ़ लैंड करेंगे. 3:30 बजे वह चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

9:28 AM (2 वर्ष पहले)

'दिन शगना दा चढेया...', शादी के ठीक पहले भगवंत मान की दुल्हन ने ट्वीट की फोटो

Posted by :- Vishnu Rawal

शादी के ठीक पहले भगवंत मान की दुल्हन गुरप्रीत कौर ने फोटो ट्वीट की है. इसके साथ उन्होंने दिन शगना दा चढेया लिखा है.

9:22 AM (2 वर्ष पहले)

Bhagwant Mann की शादी का मेन्यू

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब सीएम की शादी में वैसे बेहद कम और खास लोगों को ही बुलाया गया है. लेकिन जिन लोगों को बुलाया गया है कि उनके लिए शाही दावत का इंतजाम है. शादी में क्या-क्या परोसा जाएगा उसका मेन्यू आ गया है.

9:18 AM (2 वर्ष पहले)

Bhagwant Mann की शादी पर अकाली दल ने साधा निशाना

Posted by :- Vishnu Rawal

अकाली दल के प्रवक्ता और सीनियर नेता दिलजीत चीमा ने कहा कि शादी में अकाली दल को नहीं बुलाया गया है. वह बोले कि दिल्ली मॉडल के बाद अब पंजाब सरकार इमरान खान मॉडल पर आ गई है. यहां चीमा ने मान की दूसरी शादी पर तंज कसा.

9:12 AM (2 वर्ष पहले)

गुरप्रीत कौर की बहन की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई

Posted by :- Vishnu Rawal

डॉक्टर गुरप्रीत कौर का परिवार फिलहाल भले पंजाब में रहता हो, लेकिन उनका पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है. गुरप्रीत कौर की बहन की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई है. उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई थी. वहीं उनके परिवार के बाकी कुछ लोग भी पॉलिटिक्स से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें - भगवंत मान की कॉमेडी की फैन हैं होने वाली पत्नी गुरप्रीत कौर, आज CM हाउस में होगी शादी

Advertisement
9:10 AM (2 वर्ष पहले)

भगवंत मान की शादी आज

Posted by :- Vishnu Rawal

भगवंत मान आज दूसरी बार शादी के बंधन में बंध जाएंगे. डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी के साथ ही पंजाब के सीएम मान हरियाणा के दामाद होंगे. क्योंकि गुरप्रीत कौर के परिवार का पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है. दोनों ही परिवार ने शादी को काफी सीक्रेट रखा. खास रिश्तेदारों को भी टीवी के माध्यम से सिर्फ एक दिन पहले पता चला.

Advertisement
Advertisement