scorecardresearch
 

शपथ बसंती... भगवंत मान की अपील- 16 मार्च को पीली पगड़ी और शॉल पहन शपथग्रहण में आएं

भगवंत मान (Bhagwant Mann) 16 मार्च को पंजाब के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने लोगों से अपील की है कि पीली पगड़ी और शॉल पहनकर शपथग्रहण में आएं.

Advertisement
X
भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 मार्च को भगवंत मान शपथ लेंगे
  • शपथ ग्रहण कार्यक्रम भगत सिंह के पैतृक गांव में

पंजाब में बंपर सीटें जीतने के बाद अब आम आदमी पार्टी सरकार बनाने की तैयारी में है. 16 मार्च को भगवंत मान (bhagwant mann) पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले अब उन्होंने अपनी शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड का ऐलान किया है. इसमें पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने को कहा गया है.

Advertisement

भगवंत मान ने अपील की है कि मैं लोगों से 16 मार्च (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) खटकर कलां पहुंचने का अनुरोध करता हूं. मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि उस दिन पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल/स्टोल पहनें. हम उस दिन खटकर कलां को 'बसंती रंग' में रंगेंगे. बता दें कि खटकर कलां भगत सिंह का पैतृक गांव हैं, वहीं पर भगवंत मान शपथ लेंगे.

पीली पगड़ी क्यों पहनते हैं भगवंत मान

भगवंत मान खुद अकसर पीली रंग की पगड़ी में दिखाई पड़ते हैं. इसपर जब आजतक ने उनसे सवाल किया था तो उन्होंने बताया था कि 2014 में जब वह सांसद बने थे तो वह खटकर कलां (भगत सिंह का पैतृक गांव) गए थे, जहां जाकर उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट खटकर कलां के लोगों के कदमों में रख दिया और माथा टेककर कहा कि भगत सिंह से जिस लोकसभा में अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थे, वहां मैं आवाज उठाता रहूंगा और बसंती रंग की पगड़ी पहनूंगा. मान ने यह भी कहा था कि पीली रंग की पगड़ी ही अब उनकी पहचान बन गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - पंजाब में कोई मंत्री-MLA इधर-उधर करेगा तो बख्शेंगे नहीं, सीधे जेल भेजेंगे...केजरीवाल की चेतावनी

भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सांसद पद से इस्तीफा देंगे. आज इसके लिए वह लोकसभा भी पहुंचे. यहां भगवंत मान ने कहा कि इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करनी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं, मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी.

पंजाब में क्या थे चुनावी नतीजे

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में AAP को प्रचंड बहुमत मिला था. कुल 117 सीटों में से 92 आम आदमी पार्टी ने जीती थी. वहीं कांग्रेस को 18, बीजेपी को 2, अकाली दल को 4 और अन्य के खाते में एक सीट आई थी. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 10 मार्च को आए थे.

 

Advertisement
Advertisement