scorecardresearch
 

पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, भगवंत मान सरकार ने बढ़ाया VAT, नई कीमतें लागू

Petrol-Diesel Price in Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट (VAT) बढ़ा दिया है. जिसके बाद प्रदेश में अब पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
Punjab government increases VAT on petrol and diesel prices
Punjab government increases VAT on petrol and diesel prices

पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर मूल्य वर्धित कर (Value-added tax) यानी वैट (VAT) बढ़ा दिया है. जिसके बाद प्रदेश में अब पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.

Advertisement

पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पंजाब कैब‍िनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर VAT में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई. वहीं, शन‍िवार देर रात इसका नोट‍िफ‍िकेशन जारी करने के बाद रात 12 बजे से ही नई कीमतें लागू हो गई हैं. इससे पहले इसी साल फरवरी में भी पंजाब सरकार ने वैट में इजाफा क‍िया था.

पंजाब में इसी साल फरवरी के महीने में भी पेट्रोल और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. तब पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा था क‍ि इस बढ़ोतरी की जरूरत कुछ समय से महसूस की जा रही थी. पंजाब को राजस्व की जरूरत है, यह उसी दिशा में एक कदम है. 

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर VAT में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस मे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की विफलता को उजागर किया है. इससे लाखों पंजाबियों पर आर्थिक बोझ ही बढ़ेगा.

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement
Advertisement