जाने माने कॉमेडियन और संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने मोहाली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया है. मान अपनी पत्नी इंदरप्रीत कौर के साथ अदालत पहुंचे. माना जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक को लेकर सहमति बन गई है.
अपनी पत्नी कौर के साथ भगवंत मान शुक्रवार को तलाक के लिए आवेदन फाइल करने अतिरिक्त जिला और सेशन जज परमिंदर पाल सिंह के कोर्ट में पहुंचे. खबरों के मुताबिक आवेदन सहमति के आधार पर हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन-13बी के तहत फाइल किया गया है. मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.
भगवंत मान की पत्नी अपने बच्चों के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं. दोनों लोगों को कोर्ट के फैसले से पहले तलाक के लिए 6 महीने का इंतजार करना होगा. भगवंत मान की एक बेटी और एक बेटा है. हालांकि दोनों अपनी मां के साथ रहते हैं, जबकि मान दिल्ली और मोहाली में रहते हैं.