scorecardresearch
 

पंजाब: BJP की मीटिंग में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर फेंकी मेज और कुर्सियां, जमकर हुई हाथापाई

पंजाब में बीजेपी इस बार अकेले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने जा रही है. इसको देखते हुए बीजेपी हर क्षेत्र में बूथ मीटिंग आयोजित कर रही है. ऐसे ही एक बूथ मीटिंग लुधियाना के पायल क्षेत्र में रखी गई. इस दौरान बीजेपी वर्कर्स में किसी बात को लेकर वर्करों में कहासुनी हुई और जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद जमकर हाथापाई हुई. इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है.

Advertisement
X
आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता.
आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता.

पंजाब के लुधियाना में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी बूथ मीटिंग आयोजित की थी. इसमें पंजाब बीजेपी के सीनियर नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल भी मौजूद थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से मीटिंग से हरजीत ग्रेवाल को निकाला और मोके पर बीजेपी वर्करों को शांत किया.  

Advertisement

पंजाब में बीजेपी इस बार अकेले लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने जा रही है. इसको देखते हुए बीजेपी हर क्षेत्र में बूथ मीटिंग आयोजित कर रही है. ऐसे ही एक बूथ मीटिंग लुधियाना के पायल क्षेत्र में रखी गई. इस दौरान बीजेपी वर्कर्स ने जमकर हंगामा किया. किसी बात को लेकर वर्करों में कहासुनी हुई. इसके बाद लड़ाई-झगड़े होने लगी. इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- इस सीट पर रोमांचक ट्राएंगुलर टक्कर, मुकाबले में हैं दो सिंगर, इंदिरा के हत्यारे का बेटा भी दंगल में!

'एक दूसरे को कुर्सियां और मेज मारते रहे'

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां और मेज मारने लगे. बता दें कि मीटिंग में पंजाब बीजेपी के सीनियर नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल भी उपस्थिति थे. उनके सामने ही वर्कर आपस में भिड़ते हुए एक दूसरे को कुर्सियां और मेज मारते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुश्किल से मीटिंग से हरजीत ग्रेवाल को निकाला और मोके बीजेपी वर्करों को शांत किया. लेकिन लड़ाई किस बात से शुरू हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

पुलिस ने कही ये बात

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि बीजेपी की एक मीटिंग चल रही थी. इस दौरान ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बीजेपी वर्करों को शांत किया. बीजेपी कार्यकर्ता किस बात को लेकर आपस में भिड़े इस का पता नहीं चल पाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement