scorecardresearch
 

पंजाब: मलोट में विधायक की पिटाई के बाद एक और नेता को हत्या की धमकी

मलोट में बीजेपी विधायक पर हुए हमले के बाद एक नेता को हत्या की खुली धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता बच्चितार सिंह ने बीजेपी नेता एचएस ग्रेवाल को हत्या की धमकी दी है.

Advertisement
X
विधायक अरुण नारंग के साथ हुई थी मारपीट की घटना
विधायक अरुण नारंग के साथ हुई थी मारपीट की घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान नेता बचित्तर सिंह ने दी हत्या की धमकी
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी का वीडियो

पंजाब के मलोट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब पार्टी के एक और नेता को हत्या की खुली धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के पूर्व नेता बचित्तर सिंह ने बीजेपी नेता एचएस ग्रेवाल को हत्या की धमकी दी है.

Advertisement

बचित्तर सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ग्रेवाल को खुलेआम हत्या की धमकी दी है. बचित्तर सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है, जिसमें ग्रेवाल को धमकी देते सुना जा सकता है. बचित्तर सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में बचित्तर सिंह को यह कहते सुना जा सकता है कि आप धारा 307 के तहत एक और केस दर्ज करें.

इस वीडियो में बचित्तर सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि ग्रेवाल अपने जीवन के सबसे खराब का सामना करेंगे जब वे मलोत में प्रवेश करेंगे. वहां चिंता की कोई बात नहीं है. बीकेयू के पूर्व नेता ने मलोट में किसानों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. अब बचित्तर सिंह का वीडियो वायरल हो गया है. किसान यूनियन के पूर्व नेता ने इसकी पुष्टि की है कि ये बयान उनकी ही ओर से दिया गया था.

Advertisement

सरकार ने दिए बीजेपी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश

मलोट में बीजेपी नेता पर हमले की घटना के बाद सरकार ने सभी डिप्टी कमिश्नर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को निर्देश दिया है कि शनिवार की घटना रिपीट न हो. अधिकारियों को बीजेपी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. इस बीच, मुक्तसर पुलिस ने बीजेपी विधायक पर हमले के मामले में अब तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

राज्यपाल ने सीएम कैप्टन अमरिंदर से मांगी है रिपोर्ट

पंजाब के राज्यपाल ने मलोट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से रिपोर्ट तलब किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास ही गृह मंत्रालय का भी प्रभार है. बीजेपी नेताओं ने इस घटना के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में प्रदर्शन किए थे. बीजेपी नेताओं ने पंजाब पुलिस की धीमी कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए थे. बता दें कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर बलदेव सिंह, नेम पाल सिंह, सुरजीत सिंह और गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है.

 

Advertisement
Advertisement