scorecardresearch
 

इस भक्‍त ने बनाया मोदी मंदिर, सात साल से मना रहा है BJP नेता का बर्थडे

राजनेताओं, क्रिकेटरों और सिने कलाकारों के प्रशंसकों की दुनिया भर में कोई कमी नहीं है लेकिन जालंधर में एक ऐसा शख्‍स है जो बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक है. 

Advertisement
X
मोदी के साथ अरुण खुराना
मोदी के साथ अरुण खुराना

राजनेताओं, क्रिकेटरों और सिने कलाकारों के प्रशंसकों की दुनिया भर में कोई कमी नहीं है लेकिन जालंधर में एक ऐसा शख्‍स है जो बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक है. इस शख्‍स ने अपने घर के निकट न केवल मोदी का एक मंदिर बनवा रखा है और पूजा करता है बल्कि पिछले सात साल से वह हर साल मोदी का जन्मदिन भी मना रहा है. इस मोदी भक्त ने उनके प्रधानमंत्री बनने तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाने की भी कसम खाई है

Advertisement

जालंधर जिले के काकी गांव निवासी अरुण खुराना मोदी के इतने बडे़ भक्त हैं कि वह रोज मोदी की पूजा करते हैं और सात साल से लगातार उनका जन्मदिन भी मनाते आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 2012 में उन्होंने उनके प्रधानमंत्री बनने तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाने की शपथ ली है्.

60 हजार बार सुना एक ही गाना

गजल सम्राट पंकज उधास का एक ही गाना 60 हजार बार सुनने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके खुराना के बारे में गांव के लोगों का कहना है कि मोदी की भक्ति में तब से लगे हैं जब जालंधर ही नहीं पूरे पंजाब में मोदी के बारे में लोगों को उतनी अधिक जानकारी नहीं थी. खुराना कहते हैं, 2007 में मोदी जब फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब मैंने एक उनका एक बोर्ड बनवाकर जालंधर के रामामंडी चौक पर टांग दिया था. उस पर लिखा था 'फ्यूचर पीएम ऑफ इंडिया'. लोगों ने मुझे कहा कि मैं पागल हो गया हूं, पर मोदी के बारे में मेरी राय अब तक नहीं बदली है. मुझे लगता है कि 16 मई को सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Advertisement

ब्रेड बनाने का काम करने वाले खुराना ने कहा, ' अचानक मेरे अंतर्मन में यह बात आई और मैंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके बाद मैंने अपने कार्यालय को मोदी के मंदिर के रूप में तब्दील कर दिया. मैं अपना कार्यालय खोलने और बंद करने के दौरान उनकी पूजा करता हूं. पिछले सात साल से मैं हर साल उनका जन्मदिन मनाता आ रहा हूं.' अपनी लंबी दाढ़ी के बारे में पूछने पर 39 साल के खुराना कहते है, मैंने शपथ ली है कि मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तब तक अपनी दाढ़ी नहीं कटाउंगा.' ऐसा उन्होंने 2012 में मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रण लिया.

खून से लिखा था मोदी को खत

यह पूछने पर कि कभी मोदी से मिले हैं तो खुराना कहते हैं, कई बार- हरियाणा, हिमाचल और पंजाब में. पिछले साल श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहीदी दिवस पर जब मोदी माधोपुर (पंजाब) आए थे तो मैंने उनसे मुलाकात की थी. सात पन्नों में अपने खून से लिखा पत्र दिया था. मोदी ने कहा कि खून से लिखने वाला काम बंद कर दीजिए. आपकी दाढ़ी 2014 में कट जाएगी इसका मुझे पूरा यकीन है.

खुराना के मंदिरनुमा दफ्तर में एक टीवी लगी है जिस पर हर सुबह से लेकर रात में दफ्तर बंद होने तक लगातार मोदी का भाषण चलता रहता है. उनके पास मोदी के 30-35 भाषणों का कलेक्‍शन है. वह लगातार चलता रहता है. परिवार के लोगों को दिक्कत नहीं होती है, इस पर खुराना कहते हैं, सबको दिक्कत आती है. मां बाप बच्चे. सभी को. लेकिन पत्नी सहयोग करती है. उसने कभी नहीं पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं. काम छोड़ कर अपना अधिक समय इस तरफ क्यों दे रहा हूं.

Advertisement

भक्‍त बेचता है ब्रेड

खुराना रोज सुबह उठ कर खुद भी ब्रेड की डिलीवरी देने जाते हैं. कोई सहायक नहीं रखा है. उनका कहना है कि कारोबार में इतनी बचत नहीं होती है कि किसी को काम पर रखा जा सके. जिस आटो से वह खेप की आपूर्ति करवाने जाते हैं उस पर चारों तरफ मोदी की तस्वीर है तथा उस पर लिखा है - नरेंद्र मोदी : भविष्य के प्रधानमंत्री.

खुराना कहते हैं कि जिस दिन मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे उस दिन वो दाढी कटवाएंगे. और हर व्यक्ति को अपने स्टॉक के हिसाब से एक ब्रेड उपहार में देंगे. उनका दावा है कि उन्होंने श्रीलंका के एक दिवसीय विश्वकप जीतने तथा अटल बिहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी और वह सटीक साबित हुई थी. जब श्रीलंका के जीतने वाली बात बताई तो लोगों ने मुझे गालियां दीं और कहा कि श्रीलंका का कहीं स्थान नहीं है और वह कैसे जीत सकता है.

खुराना इससे पहले लगातार साठ हजार बार पंकज उधास की एक ही गजल सुन चुके हैं. उनकी जिद थी कि जब तक पंकज खुद आकर इसे बंद नहीं करेंगे तब तक यह उनके घर में बजता रहेगा. बाद में पंकज आए और उन्होंने ही उसे बंद किया. इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement