पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. इस मामले को लेकर गुरदासपुर के सांसद सनी देओल ने खेद जताया है.
सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, 'बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान-माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ, जिला उपायुक्त से बात की. जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है.'
पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. कुछ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी आवाज सुनकर दहशत में आ गए.
बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 4, 2019
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंचे.
बचाव टीम लगातार फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि एसएसपी की अगुआई में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. पटाला हादसे में मरने वालों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.