scorecardresearch
 

विजेंदर ने 12 बार लिया था ड्रग्‍स: पंजाब पुलिस

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह के लिए पंजाब पुलिस के यह कहने से ताजा संकट पैदा हो गया कि उन्होंने प्रवासी भारतीय अनूप सिंह कहलों सहित कथित मादक पदार्थ तस्करों से हेरोइन प्राप्त करने के बाद उसका 12 बार सेवन किया.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह के लिए पंजाब पुलिस के यह कहने से ताजा संकट पैदा हो गया कि उन्होंने प्रवासी भारतीय अनूप सिंह कहलों सहित कथित मादक पदार्थ तस्करों से हेरोइन प्राप्त करने के बाद उसका 12 बार सेवन किया.

पंजाब पुलिस की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि अभी तक की जांच के अनुसार विजेंदर सिंह ने करीब 12 बार और राम सिंह (उनके सहयोगी) ने करीब पांच बार हेरोइन का सेवन किया.

कनाडा निवासी कथित मादक पदार्थ तस्कर कहलों उर्फ रूबी को पुलिस ने तीन मार्च को गिरफ्तार किया था और चंडीगढ़ के बाहरी इलाके जिरकपुर स्थित उसके आवास से 130 करोड़ रुपये कीमत की 26 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि यह बात सामने आयी कि मुक्केबाज राम सिंह और विजेंदर सिंह ने दिसम्बर 2012 से फरवरी 2013 के बीच कहलों और उसके सहयोगी रॉकी से निजी इस्तेमाल के लिए हेरोइन ली.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि राम सिंह ने दिसम्बर 2012 में अकेले ही हेरोइन खरीदी, उसके बाद दोनों मुक्केबाज साथ में मादक पदार्थ खरीदने के लिए जनवरी में एक बार और इस वर्ष फरवरी में दो बार गए. मादक पदार्थ गिरोह में संलिप्तता से इनकार करने वाले विजेंदर टिप्पणी के लिए तत्काल उपथित नहीं थे.

पुलिस के बयान में आगे कहा गया है कि हालांकि दोनों (विजेंदर और राम सिंह) की तस्करों के साथ उनकी गतिविधियों में कोई सक्रिय साठगांठ नहीं थी और उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. इसलिए मामले में इस स्तर पर दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

पुलिस ने कहा कि वह विजेंदर के बाल का नमूना लेने के लिए कदम बढ़ा रही है ताकि उसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जा सके. विजेंदर अभी तक इस उद्देश्य के लिए अपने रक्त का नमूना देने से इनकार कर रहे हैं.

पंजाब पुलिस की ओर से हासिल किए गए कॉल रिकॉर्ड के अनुसार ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने मादक पदार्थों के कथित कारोबारी अनूप सिंह कहलों से फोन पर 80 बार बात की थी और दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे. पुलिस के इस खुलासे से ऐसा लगता है कि उसने विजेंदर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजेंदर और कहलों ने अपने मोबाइल फोन से 10 एसएमएस का आदान-प्रदान किया था. प्रत्येक कॉल की अवधि दो से तीन मिनट की थी. उन्होंने कहा कि कहलों विजेंदर और राम सिंह को बहुत अच्छी तरह जानता था. सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान राम सिंह ने दावा किया था कि वह विजेंदर के फोन पर कहलों से अक्सर बातें करता था.

Advertisement
Advertisement