पंजाब के रहने वाले एक लड़के की बीते दिनों न्यूजीलैंड में हत्या कर दी गई थी. सोमवार को उसकी डेडबॉडी घर पहुंची. बेटे की लाश देख परिवार में कोहराम मच गया. भारी संख्या में इलाके के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. इसके बाद लड़के का अंतिम संस्कार किया गया.
मामला गुरदासपुर के गांव कोटली शाहपुर का है. यहां रहने वाला रमनदीप सिंह 5 साल पहले अच्छे भविष्य के लिए न्यूजीलैंड गया था. 8 दिन पहले एक पार्क में ड्यूटी के दौरान वहां के दो लोगों ने शराब के नशे में उसकी हत्या का दी. जैसे ही इस घटना की सूचना घरवालों को मिली, कोहराम मचा गया.
एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था लड़का
बेटे की डेडबॉडी घर लाने की कोशिशें शुरू हुईं. इसके बाद सोमवार को युवक का शव पहुंचा और अंतिम संस्कार किया गया. उसके पिता धंना सिंह ने बताया कि रमनदीप 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2018 में न्यूजीलैंड गया था. वहां एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था.
'शराब पी रहे लोगों से पार्क से जाने के लिए कहा'
बीते दिन उसके एक दोस्त को फोन पर सूचना मिली कि रमनदीप की मौत हो गई है. बताया गया कि पार्क में ड्यूटी करता था. पार्क बंद करके जाने लगा, तभी वहां पर शराब पी रहे दो लोगों से वहां से जाने के लिए कहा. इस पर उन्होंने ने उसका मर्डर कर दिया.
'सरकार नौजवानों को देश में ही नौकरियां दे'
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. परिवार वाले चाहते हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. साथ ही उनकी मांग है कि सरकार नौजवानों को देश में ही नौकरियां दे, जिससे वो विदेशी न जाकर यहीं काम करें.