जालंधर के एक युवक ने अमेरिका में अपनी बहादुरी दिखाकर एक स्टोर को लुटने से बचाया. इस युवक ने अमेरिका में न सिर्फ एक स्टोर को लुटने से बचाया, बल्कि लुटेरे की राइफल छीन उसे भागने के लिए भी मजबूर कर दिया.
यह पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी की फुटेज सामने आने के बाद पूरे अमेरिका में पंजाबी युवक अरविन्दर सिंह की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. अरविंदर सिंह पंजाब के शहर जालंधर में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात त्रिलोचन सिंह का बेटा है.
बेटे की इस बहादुरी के बाद जालंधर के थाना नंबर पांच में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात त्रिलोचन सिंह खुशी से फूले नहीं समा रहे. बेटे की बहादुरी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. उनका 27 साल का बेटा अरविंदर सिंह टेक्सास के शेरमन में एक शोपिंग स्टोर में कैशियर कम सेल्समैन की नौकरी करता है.
22 मई की शाम जब अरविंदर सिंह स्टोर में अकेला था तो अचानक एक लुटेरा आ धमका. लुटेरे ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था और उसके हाथो में रायफल थी. अंदर आते ही लुटेरे ने गोली मारने की धमकी देते हुए पूरा कैश सौंपने की मांग की. अरविंदर सिंह ने समझदारी दिखाते हुए पहले थोड़ा-सा कैश ही उसके हाथ में थमाया.
दूसरी बार कैश थमाते वक्त जब लुटेरे की पकड़ रायफल से ढीली हुई तो अरविंदर ने बिजली जैसी तेजी दिखाते हुए उसके हाथ से रायफल छीन ली. रायफल के छीने जाते ही लुटेरा कैश वहीं फेंककर बाहर की ओर भाग खड़ा हुआ. अरविंदर सिंह ने उसका पीछा किया, लेकिन लुटेरा भाग निकलने में सफल रहा.
अमेरिका के स्टोर में हुई यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी अरविंदर की बहादुरी की प्रशंसा की. अब टेक्सास पुलिस सीसीटीवी की फुटेज और रायफल पर मौजूद उंगलियों के निशान से लुटेरे की पहचान में जुट गई है.