scorecardresearch
 

एक बहन से शादी और दूसरी पर गंदी नजर, राज खुला तो कर दी साले की हत्या

फिरोजपुर में 9 दिसंबर को हुई एक बच्चे की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस वारदात को उसके जीजा ने अंजाम दिया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बच्चे की एक बहन की शादी उसके साथ हुई थी, जबकि हत्या करने वाला शख्स उसकी दूसरी बहन पर गंदी नजर रखता था. इसका बच्चे को पता चल गया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने 13 साल के बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. आरोप है कि इस वारदात को उसके जीजा ने अंजाम दिया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल रस्सी के साथ ही बच्चे का मोबाइल भी बरामद किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि जीरा-कोट-इसे-खान रोड इलाके से 9 दिसंबर को एक बच्चा लापता हुआ था. 11 दिसंबर को शाह वाला रोड के खेतों में उसका शव बरामद हुआ था. इस सनसनीखेज हत्या को लेकर परिवार और लोगों में काफी आक्रोश था.

हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार भी बंद कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीरा पुलिस ने एक्शन लिया और ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझा लिया है. 

दूसरी बहन पर बुरी नजर रखता था

पुलिस ने बताया कि बच्चे की बहन की शादी मोगा के एक गांव निवासी जसप्रीत से हुई है. जसप्रीत उसकी दूसरी बहन पर बुरी नजर रखता था. इसके बारे में को पता चल गया था. 

बहाने से बाजार ले गया

Advertisement

इसी को लेकर जसप्रीत 9 दिसंबर को उसे बहाने से बाजार ले गया. इसके बाद खेत में ले जाकर रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद उसके चेहरे को खराब करने की कोशिश की. वारदात को अंजाम देने के बाद जसप्रीत घर वापस आया और किसी से कुछ नहीं बताया. 

उधर, शव बरामद होने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो जसप्रीत शक के घेरे में आ गया. सख्ती से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ.

(रिपोर्ट- अक्षय गल्होत्रा)

 

Advertisement
Advertisement