सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को वाघा-अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया लेकिन पाकिस्तानी रेंजरों के साथ मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान नहीं हुआ.
बीएसएफ के डीआईजी मोहम्मद एमएफ फारूकी ने 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी में आयोजित एक समारोह में भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. बीएसएफ ने पाकिस्तान के साथ पंजाब की लगी 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर स्थित विभिन्न चौकियों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया.
पाक से ना मिठाई ली और ना दी
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अटारी-वाघा संयुक्त चौकी पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजरों के बीच मिठाइयों का कोई आदान-प्रदान नहीं हुआ. बीएसएफ के आईजी अनिल पालीवाल ने घोषणा की थी कि बीएसएफ इस साल अपने पाकिस्तानी समकक्ष को न तो मिठाइयों की पेशकश करेगा और न ही उनकी मिठाइयां स्वीकार करेगा. उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हाल ही में आतंकवादी हमलों के बाद यह घोषणा की थी. इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की ओर से ईद पर दी गई मिठाई स्वीकार नहीं की थी.
'सीमा शुल्क अधिकारियों ने पाक से किया मिठाइयों का आदान-प्रदान'
इस बीच भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों की मिठाइयां स्वीकार कीं और शनिवार को उन्हें मिठाइयां दीं. सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी.