scorecardresearch
 

गुरदासपुर में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

पहाड़ीपुर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे बार-बार ललकारा लेकिन घुसपैठ की कोशिश नहीं रुकने पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की. घुसपैठिया मारा गया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

Advertisement
X
बीएसएफ ने घुसपैठिये को मारा
बीएसएफ ने घुसपैठिये को मारा

Advertisement

पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया. सुबह 6.20 बजे गुरदासपुर के पहाड़ीपुर में बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया.

यह घुसपैठिया पहाड़ीपुर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे बार-बार ललकारा लेकिन घुसपैठ की कोशिश नहीं रुकने पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, जिसमें घुसपैठिया मारा गया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में 19 मार्च को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्र रेखा के पास भारतीय ठिकानों पर बिना किसी कारण के गोलीबारी की थी.

Advertisement
Advertisement