पंजाब में रतोकी स्थित भारत-पाक सीमा चौकी में बीएसएफ के एक जवान ने कथित तौर पर अपने सहायक कमांडेंट की गोली मार कर हत्या कर दी.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि कांस्टेबल अनिल कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था. अनिल कुमार के सहायक कमांडेंट जे सी पांडे ने उस पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
अधिकारी ने बताया कि कुमार के पास गोलियों से भरी हुई राइफल थी, उन्होंने कहा, ‘‘गुस्से में आकर अनिल कुमार ने पांडे पर पांच गोलियां चला दीं जिससे घटना पर ही पांडे की मौत हो गई. सहायक कमांडेंट की हत्या करने के बाद अनिल कुमार वहां से फरार हो गया और घटनास्थल से साथी सहयोगियों की पकड़ से बचाने के लिए वह लगातार गोलियां चलाता रहा.’’ इस घटना के बाद काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाकर तत्काल ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई .
कुमार, राजस्थान का रहने वाला है. उसे पकड़ लिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर क्यों कुमार ने इस तरह का बड़ा कदम उठाया.
उत्तराखंड में रहने वाले पांडे के परिवार को इस बात की सूचना दे दी गई है.