scorecardresearch
 

BSF के जवानों ने फिरोजपुर में चलाया विशेष सर्च अभियान, इतने हथियार बरामद

BSF के जवानों ने फिरोजपुर के गांव गंडू किल्चा में सीमा पर लगी बाड़ के आगे विशेष तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जवानों को खेतों में संदिग्ध वस्तुएं देखने को मिलीं. इस तलाशी के दौरान, BSF ने 2 हरे रंग के प्लास्टिक बैग में 3 बड़े आकार के पैकेट बरामद किए. इनमें 5 मैगजीन के साथ 5 असॉल्ट राइफल और 10 मैगजीन के साथ 5 पिस्टल थे.

Advertisement
X
फिरोजपुर में हथियार बरामद
फिरोजपुर में हथियार बरामद

पंजाब के फिरोजपुर में BSF के जवानों में तलाशी अभियान चलाया. जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर यानी शुक्रवार को दोपहर में 2 बजे BSF के जवानों को एक स्पेशल इनपुट मिला. इस सूचना के आधारपर BSF के जवानों ने फिरोजपुर के गांव गंडू किल्चा में सीमा पर लगी बाड़ के आगे विशेष तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जवानों को खेतों में संदिग्ध वस्तुएं देखने को मिलीं.

Advertisement

इस तलाशी के दौरान, BSF ने 2 हरे रंग के प्लास्टिक बैग में 3 बड़े आकार के पैकेट बरामद किए. इनमें 5 मैगजीन के साथ 5 असॉल्ट राइफल और 10 मैगजीन के साथ 5 पिस्टल थे.

पंजाब में एक और ऑपरेशन

इसके अलावा पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों के बड़े प्लान को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने तरनतारन स्थित बॉर्डर से 5.60 किलो हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए. 

बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिए आते थे ड्रग्स

साथ ही पंजाब पुलिस ने मौके से एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन भी जब्त किया. जिसका इस्तेमाल ड्रग्स को बॉर्डर के इस पार गिराने के लिए किया गया था. यह ऑपरेशन सीमा सुरक्षा बल (BSF) की मदद से चलाया गया था. 

Advertisement

बॉर्डर के पास चलाया गया सर्च ऑपरेशन

इसके लिए भारत-पाक सीमा से 2 किमी दूर क्षेत्र में एक सघन तलाशी अभियान चलाया गया था. तलाशी के दौरान एक नीले और काले रंग का हेक्साकॉप्टर ड्रोन (मॉडल - E616S) काले टेप से लिपटे 5.60 किलोग्राम हेरोइन के 5 पैकेट के साथ एक खेत में पड़ा मिला. शुरुआती जांच से पता चला कि ये ड्रोन आधुनिक तकनीक से लैस है और ये अच्छी मात्रा में वजन उठा सकता है.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की आधी रात को भारत-पाक सीमा पर ड्रोन गतिविधि को नोटिस किया गया था. इसके तुरंत बाद तरनतारन जिले की पुलिस टीमों ने तुरंत बीएसएफ के साथ पिन-पॉइंटेड इनपुट साझा किए और संयुक्त रूप से कार्रवाई की. 

 

Advertisement
Advertisement